5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्योत्सव में महिलाओं को बड़ी सौगात, जल्द खुलेगी महतारी वंदन योजना की वेबसाइट

Mahatari Vandana Yojana: राज्योत्सव में महिलाओं के लिए बड़ी सौगात, महतारी वंदन योजना की वेबसाइट जल्द खुलेगी और लाभ सीधे ऑनलाइन मिलेंगे।

2 min read
Google source verification
महतारी वंदन योजना (photo-unsplash)

महतारी वंदन योजना (photo-unsplash)

Mahatari Vandana Yojana: पिछले डेढ़ साल से महतारी वंदन योजना का लाभ लेने की बाट जोह रही महिलाओं को नवंबर में सौगात मिल सकती है। जिन महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें इसका लाभ देने के लिए राज्योत्सव के दौरान राज्य सरकार घोषणा कर सकती है। इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग नए आवेदन के लिए विभाग की वेबसाइट ओपन कर सकता है।

सूत्रों के अनुसार, विभाग ने नए आवेदन लेने और योजना के लाभ से वंचित महिलाओं को लाभ देने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। इस संबंध में एक प्रस्ताव भी छह महीने पहले तैयार किया था। इसे मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा गया था, लेकिन अभी तक प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है।

Mahatari Vandana Yojana: सरकारी विभाग में नौकरी के साथ योजना का भी लाभ

बताया जाता है कि कई महिलाएं सरकारी विभाग में नौकरी भी कर रही हैं और उन्हें महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। इसमें पुलिस विभाग, नगर निगम, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिलाएं शामिल हैं।

हालांकि अधिकांश महिलाएं प्लेसमेंट व अन्य एजेंसी के माध्यम से सरकारी विभागों में कार्य कर रही हैं, लेकिन योजना के नियम के तहत किसी सरकारी विभाग में कार्य करने वाले महिलाएं योजना की पात्र नहीं होगी। अभी 69 लाख महिलाओं को मिल रहा लाभ: बता दें कि महतारी वंदन योजना का लाभ वर्तमान में करीब 69 लाख महिलाओं को मिला है। इन सभी को मिलाकर राज्य शासन हर करीब 700 करोड़ रुपए महिलाओं के खाते में डाल रहा है।

लाभ से वंचित महिलाओं की संख्या लाखों में

जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में महतारी वंदन योजना के लाभ से वंचित महिलाओं की संख्या लाखों में है। क्योंकि 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद विवाहित महिलाओं को योजना के तहत हर माह 1-1 हजार रुपए देने का प्रावधान है। पिछले डेढ़ साल में हर जिले में हजारों महिलाएं योजना का लाभ दिलाने के लिए भाजपा नेताओं से गुहार भी लगा चुकी हैं, लेकिन नए आवेदन जमा नहीं होने के कारण इन महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

इधर, अपात्र महिलाओं की भी हो रही छंटनी

Mahatari Vandana Yojana: सूत्र बताते हैं कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने ऐसी अपात्र महिलाओं की छंटनी भी शुरू कर दी है, जो योजना के नियम के दायरे में नहीं आती। फिर भी उन्हें योजना का मिल रहा है। ऐसी महिलाओं के आवेदनों की जांच कर योजना से बाहर भी किया जा रहा है। बताया जाता है कि विभाग अब तक करीब पांच हजार महिलाओं को योजना से बाहर भी किया जा चुका है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग