
file photo
Chhattisgarh news: रायपुर में चंडीगढ़ जैसी बस सेवा रायपुर शहर के लोगों को भी मिलने वाली है। नगर निगम 15वें वित्त आयोग से मिलने वाले फंड से इलेक्ट्रिक बसें खरीदने जा रहा है, जिसका संचालन मुंबई की कंपनी करेगी। दावा किया जा रहा है कि जून से ऐसी 10 बसें और अगस्त से 40 बसें शहर की सड़कों पर नजर आएगी। इससे सार्वजनिक यातायात की सुविधा शहर के लोगों के लोगों को मिलेगी। बसें इलेक्ट्रिक होने से वायु प्रदूषण नहीं होगा।
बता दें कि महापौर एजाज ढेबर की परिषद सहित कांग्रेस-भाजपा के पार्षद और अधिकारियों की टीम शहर की साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पिछले साल इंदौर, चंडीगढ़ और मोहाली शहर की व्यवस्था देखने पर 40 लाख रुपए (Raipur news) सरकारी खजाने से खर्च कर चुकी है। सफाई में तो कोई सुधार नहीं हुआ परंतु इलेक्ट्रिक बसें चलाने का खाका जरूर तैयार कर लिया है। दावा किया जा रहा है कि जून तक 10 इलेक्ट्रिक बसें रायपुर में चलेंगी।
कुल 50 इलेक्ट्रिक बसों की तैयारी
चंडीगढ़ की तर्ज पर 50 बसों का संचालन करने की तैयारी है। बस स्टॉप को हाईटेक बनाएंगे। महापौर एजाज ढेबर से मिलकर निगम में विद्युत यांत्रिकीय विभाग के अध्यक्ष अजीत कुकरेजा ने इलेक्ट्रिक बसें चलाने के संबंध में विचार-विमर्श किया। इसके (Raipur news) लिए कंपनी तय की जा रही है। जो इन बसों के चार्जिंग के लिए नए बस स्टैंड भाठागांव, रेलवे स्टेशन, जयस्तंभ चौक छह जगहों पर प्वाइंट बनाने का भी काम करेगी।
Raipur news today
Raipur news today live
Raipur news live
रायपुर समाचार
chhattisgarh news
Published on:
26 May 2023 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
