26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर मेयर प्रमोद दुबे अयोध्या राम मंदिर के लिए देंगे 1 लाख, पार्षदों से भी वेतन देने की अपील

Ram Mandir News: केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार राम जन्मभूमि मामले में मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और कुछ अधिकारियों की टीम अदालत के फैसले का विस्तृत अध्ययन कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
रायपुर मेयर प्रमोद दुबे अयोध्या राम मंदिर के लिए देंगे 1 लाख, पार्षदों से भी वेतन देने की अपील

रायपुर मेयर प्रमोद दुबे अयोध्या राम मंदिर के लिए देंगे 1 लाख, पार्षदों से भी वेतन देने की अपील

रायपुर. Ram Mandir News: सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या राम मंदिर पर आये फैसले के बाद से ही मंदिर निर्माण को लेकर चर्चायें शुरू हो चुकी है। अयोध्या में भी जोर शोर से मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू हो चुकी है। रायपुर के मेयर ने भी उत्साह दिखाते हुए राम मंदिर के लिए सहयोग करने की घोषणा की है।

अजब गजब: पुलिस को अब करनी होगी उल्लुओं की रक्षा, मुख्यालय ने जारी किया निर्देश

उन्होंने कहा कि वह राम मंदिर के निर्माण में सहयोग करेंगे और इसके लिए एक लाख रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने रायपुर नगर निगम के कर्मचारियों से भी आर्थिक सहयोग करने और पार्षदों से एक माह का वेतन मंदिर निर्माण के लिए देने की अपील की।

अब सुहेला बनेगा नया तहसील, क्षेत्र के लोगों ने लड्डू से तौल कर किया भूपेश बघेल का स्वागत

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार राम जन्मभूमि मामले में मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और कुछ अधिकारियों की टीम अदालत के फैसले का विस्तृत अध्ययन कर रही है। न्यास के गठन पर विधि मंत्रालय और अटॉर्नी जनरल की राय ली जाएगी।

कमजोर है PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू का गणित, बनाना तो दूर सड़क की रिपयेरिंग के भी पैसे नहीं है भूपेश के पास

यह ट्रस्ट ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की रूपरेखा तैयार करेगा। एक अन्य अधिकारी के मुताबिक अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट की नोडल इकाई गृह मंत्रालय या संस्कृति मंत्रालय होगा।

ये भी पढ़ें: अनुकम्पा नौकरी पाने के लालच में बेटे ने रिटायर होने से तीन दिन पहले ही कर दिया बाप का खून