
Raipur News: महाराष्ट्र मंडल के गणेशोत्सव में प्रस्तुतियों के बीच जब जादूगर वी. शांताराम मंच पर आए, तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। टैक्सी चलाने के साथ-साथ जादू को जीवन का हिस्सा बनाने वाले शांताराम बीते 23 सालों से अपनी कला से लोगों को चकित कर रहे हैं।
पत्रिका से खास बातचीत में उन्होंने बताया, मैं महाराष्ट्र के भंडारा जिले से हूं। बचपन से ही शौक था कि जादू देखना, पढ़ना और सीखना है। धीरे-धीरे लोगों को पसंद आया और बुलावे आने लगे।
कबूतर वाला खेल लोग बहुत पसंद करते हैं। जब एक बॉक्स से अचानक दो कबूतर निकल आते हैं। इसके अलावा कुछ ट्रिक्स ऐसी हैं जो देखने के बाद लोग देर तक सोचते रह जाते हैं कि आखिर हुआ कैसे।
पहले जादू रहस्य लगता था, अब यूट्यूब और मोबाइल पर बहुत कुछ दिख जाता है। लेकिन लाइव प्रस्तुति का मजा अलग होता है। अभी भी चार-पांच खेल ऐसे हैं जिन्हें देखकर लोग चकित हो जाते हैं।
Updated on:
30 Aug 2025 11:59 am
Published on:
30 Aug 2025 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
