scriptRaipur News: बड़ी खुशखबरी! अपने रायपुर को रखा गया 4 स्टार श्रेणी में, इतने करोड़ रुपए की मिली प्रोत्साहन राशि | Raipur News: Raipur became the first city to get 4 star category | Patrika News
रायपुर

Raipur News: बड़ी खुशखबरी! अपने रायपुर को रखा गया 4 स्टार श्रेणी में, इतने करोड़ रुपए की मिली प्रोत्साहन राशि

CG News: नगर निगम के जल कार्य विभाग की अध्यक्ष संतोष सीमा साहू ने जल विभाग की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से परिचयात्मक बैठक ली।

रायपुरMar 22, 2025 / 10:06 am

Khyati Parihar

Raipur News: बड़ी खुशखबरी! अपने रायपुर को रखा गया 4 स्टार श्रेणी में, इतने करोड़ रुपए की मिली प्रोत्साहन राशि
Raipur News: नगर निगम के जल कार्य विभाग की अध्यक्ष संतोष सीमा साहू ने जल विभाग की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से परिचयात्मक बैठक ली। बैठक में अमृत मिशन योजना, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 24 घंटे पेयजल आपूर्ति योजना और रावणभाठा फिल्टरप्लांट जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी ली। निगम की प्रभारी अपर आयुक्त कृष्णा खटीक, उपायुक्त जल डॉक्टर दिव्या चंद्रवंशी, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जल ही जीवन कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली है। रायपुर राज्य में 4 स्टार श्रेणी प्राप्त करने वाला पहला शहर बन गया है। इस सफलता के बाद, रायपुर को 6.13 करोड़ रुपए की पहली किस्त के रूप में प्रोत्साहन राशि मिली है। यह राशि एस.टी.पी. (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के कुशल प्रबंधन और जल पुनर्चक्रण के प्रयासों के लिए दी गई है।
यह भी पढ़ें

MP Brijmohan Agrawal: छत्तीसगढ़ को पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर विशेष पैकेज दे सरकार, लोकसभा में अनुदान की मांगों पर हुई चर्चा

एसटीपी को क्रमश 3 और 4 स्टार रेटिंग प्राप्त

निगम ने विभिन्न स्थानों पर 6 से 90 एमएलडी क्षमता वाले 4 एसटीपी स्थापित किए हैं। इन एसटीपी का संचालन निरंतर किया जा रहा है और भारत सरकार द्वारा इसकी थर्ड पार्टी जांच भी कराई गई। इसके परिणामस्वरूप ग्राम-भाठागांव, ग्राम-निमोरा, ग्राम-कारा, और ग्राम-चंदनीडीह में संचालित एसटीपी को क्रमश 3 और 4 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।
नगर निगम ने एसटीपी के कुशल संचालन और जल पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने के लिए ऊर्जा दक्षता को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई हैं। इसके माध्यम से समय-समय पर तकनीकी उन्नति की जाएगी, जिससे उपचारित जल का उत्पादन और अधिक प्रभावी रूप से हो सकेगा।

Hindi News / Raipur / Raipur News: बड़ी खुशखबरी! अपने रायपुर को रखा गया 4 स्टार श्रेणी में, इतने करोड़ रुपए की मिली प्रोत्साहन राशि

ट्रेंडिंग वीडियो