13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक चुटकी सिंदूर से हो जाएंगे करोड़पति, जानिए ये आसान टोटके

सिंदूर का उपयोग सिर्फ मांग भरने और तिलक लगाने तक सीमित नहीं है। हिन्दू विवाहित स्त्रियां अपनी मांग में इसलिए भरती है

2 min read
Google source verification

image

Surya Pratap Goutam

Dec 12, 2016

Sindoor

Sindoor

रायपुर.
एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या समझोगे बाबू......यह डायलॉग आपने देवदास फिल्म में सुना होगा। इस एक चुटकी सिंदूर में इतनी ताकत है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। सिंदूर का उपयोग सिर्फ मांग भरने और तिलक लगाने तक सीमित नहीं है। हिन्दू विवाहित स्त्रियां अपनी मांग में इसलिए भरती है क्योंकि इससे पति की उम्र लंबी होती हो घर में सुख शांति बनी रहती है। हिन्दू देवियों की पूजा सिंदूर के इस्तेमाल के बिना अधूरी है।


आदर पाने हेतु- एक पान की पत्ते पर थोड़ा-सा फिटकरी और सिंदूर बांधकर बुधवार की सुबह या शाम को पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबा कर आ जाएं। पिछे पलटकर न देंखे। यह कार्य तीन बुधवार तक करें।


दरवाजे पर सिंदूर लगाना -वास्तु शास्त्र के अनुसार दरवाजे पर तेल में मिश्रित सिंदूर लगाने से घर में नकारात्मक उर्जा का प्रवेश नहीं होता है। यह घर में मौजूद वास्तुदोष को भी दूर करने में कारगर माना जाता है।


इसके अलावा ऐसी भी मान्यता है कि दरवाजे पर सिंदूर लगाने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। घर के मुख्‍य द्वार पर सिंदूर चढ़ी हुई गणेश प्रतिमा लगाने से घर में सुख, शां‍ति और समृद्धि बनी रहती है।


रक्तदोष दूर करने हेतु : यदि रक्त संबंधी किसी रोग से पीडि़त हैं, तो सिंदूर को अपने ऊपर से वारकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। यह उपाय कम से कम पांच बार करेंगे तो शीघ्र ही रोग शांत हो जाएगा।


परीक्षा में सफलता हेतु- यदि आप किसी भी प्रकार की परीक्षा देने जा रहे हैं तो गुरु पुष्य योग या शुक्ल पक्ष के पुष्य योग में श्री गणेशजी के मंदिर में सिन्दूर का दान करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होकर परीक्षा में मेहनत से अधिक सफलता मिलेगी।


नौकरी पाने हेतु- किसी भी शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन एक पीले वस्त्र पर अपनी अनामिका अंगुली का प्रयोग कर केसर मिश्रित सिंदूर से 63 नंबर लिख लें। फिर उसे ले जाकर माता लक्ष्मी के मंदिर में माता के चरणों में अर्पित कर दें। ऐसा तीन गुरुवार तक करें।


दुर्घटना भय से मुक्ति- जिन लोगों को आए दिन वाहनादि से दुर्घटना का सामना करना पड़ता है उन्हें चाहिए कि वे मंगलवार के दिन श्रीहनुमानजी के मंदिर में सिंदूर दान करें। इस उपाय से शीघ्र ही दुर्घटना का भय आदि समाप्त हो जाएगा।


पति पत्नीं में प्रेम हेतु - रात को सोते समय पत्नी अपनी पति के तकिये के नीचे सिंदूर की एक पुडिय़ा और पति अपनी पत्नीं के तकिये के नीचे कर्पूर की दो टिकियां रख दें। प्रात: होते ही सिंदूर की पुडिय़ा घर से बाहर फेंक दें और कपूर को निकालर कमरे में जला दें।


धन लाभ हेतु

काली हल्दी को सिंदूर और धूप दिखाकर लाल वस्त्र में लपेटकर एक दो मुद्रा सहित बक्से में रख लें। इसके प्रभाव से धन की वृद्धि होती रहेगी।


कर्ज मुक्ति हेतु- यदि आप कर्ज से परेशान हैं, तो सियार सिंगी लेकर उसे एक डिब्बी में रख लें और उसे प्रत्येक पुष्य नक्षत्र में सिंदूर चढ़ाते रहें। ऐसा करने से शीघ्र ही शुभ फल मिलेगा। इसके अलवा तिजोरी में सिंदूर युक्त हत्था जोड़ी रखने से भी आर्थिक लाभ होगा।


ये भी पढ़ें

image