scriptराजस्थान को भाया छत्तीसगढ़ का यह नवाचार, मुख्यमंत्री गहलोत भी करेंगे पहल | rajsthan news : cm ashok gehlot in chhattisgarh | Patrika News

राजस्थान को भाया छत्तीसगढ़ का यह नवाचार, मुख्यमंत्री गहलोत भी करेंगे पहल

locationरायपुरPublished: Sep 27, 2019 09:48:48 pm

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

राजस्थान में नंदी गौशाला स्थापित करने पहल की जाएगी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ देखा आदर्श गोठान बनचरौदा
एआईसीसी (AICC) के महासचिव अशोक गहलोत ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ

राजस्थान को भाया छत्तीसगढ़ का यह नवाचार, मुख्यमंत्री गहलोत भी करेंगे पहल

राजस्थान को भाया छत्तीसगढ़ का यह नवाचार, मुख्यमंत्री गहलोत भी करेंगे पहल

रायपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Cm Ashok Gehlot) के छत्तीसगढ़ पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh govt) के मंत्रियों के साथ आदर्श गोठान बनचरौदा देखने पहुंचे। अशोक गहलोत ने भूपेश बघेल की पहल नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी विकास योजना के कार्यों को एक नवाचार बताते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की।
एआईसीसी के महासचिव (AICC General Secretary) अशोक गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी (mahatma gandhi) का सपना था कि वे कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाया जाए। उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जाए। गहलोत बोले कि छत्तीसगढ़ में गोठान के माध्यम से हो रहे कार्यों को देखने के बाद यह स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांधीजी के सपनों को सही मायने में साकार कर रहे हैं।

हनी ट्रैप केस : सुंदरियों की डायरी ने उगले राज, ये हैं छत्तीसगढ़ के पंछी
नेता रात 2-2 बजे तक करते थे मोबाइल से चैटिंग
भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस के तीन डीजी का प्रमोशन किया निरस्त
[typography_font:18pt;” >राजस्थान क्लब के पदाधिकारी मिले गहलोत से
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से रायपुर के स्वामी विवेकानंद माना विमानतल पर राजस्थान क्लब के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर परम्परागत ढंग से उनका स्वागत किया। अशोक गहलोत से मुलाकात करने वाले राजस्थान क्लब के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से इंदरचंद धाड़ीवाल, मदनलाल तालेड़ा, कैलाश रारा, श्रीमती शीला प्रजापति व श्रीमती लीला प्रजापति शामिल थीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो