
रायपुर Rape in chhattisgarh नाबालिग बच्चियां अकसर गलत सांगत में आकर अपराध का शिकार बन जाती है ऐसा ही मामला सामने आया है जहां नाबालिग (minor) को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध (physical relationship) बनाया, लगातार ऐसा करने के कारण गर्भ (pregnancy) ठहर जिसके बाद नाबालिग बुरीतरह तरह दर गई और बार बार शादी (wedding) करने की बात करने लगी।लेकिन युवक ने शादी (wedding) से इंकार कर दिया।Rape in chhattisgarh .
मिली जानकारी के अनुसार माना कैंप निवासी लड़की 16 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पखांजूर निवासी जीत देवनाथ ने प्रार्थिया को शादी (wedding) का प्रलोभन देकर एक फरवरी से 31 मार्च के मध्य कई बार शारीरिक संबंध (physical relationship) बनाया व गर्भ ठहर जाने पर शादी (wedding) करने से इंकार कर दिया।
बात बहार आने के बाद घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।Rape in chhattisgarh
Updated on:
21 Aug 2019 08:20 pm
Published on:
21 Aug 2019 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
