scriptप्रदेश में रिकवरी रेट 90.8 प्रतिशत, डेथ रेट 1.21 पर, 24 घंटे में 1,579 मरीज मिले | Recovery rate in Chhattisgarh at 90.8 percent, death rate at 1.21 | Patrika News

प्रदेश में रिकवरी रेट 90.8 प्रतिशत, डेथ रेट 1.21 पर, 24 घंटे में 1,579 मरीज मिले

locationरायपुरPublished: Dec 05, 2020 01:22:02 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में गिरावट दर्ज – प्रदेश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 2,956

coronavirus.jpg

CG Corona Update: बड़ी राहत: 11 दिन में 50 हजार एक्टिव मरीज घटे, 24 घंटे में 2829 संक्रमित मिले

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण में भले ही गिरावट दर्ज हो रही है, मगर मौतों का सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को 15 मौतों के साथ मरने वालों की कुल संख्या 2,956 जा पहुंची है। बीते 24 घंटे में 34,559 टेस्ट हुए। जिसमें से प्रदेश में 1,579 कोरोना संक्रमित मरीज रिपोर्ट हुए, जिनमें सर्वाधिक 196 मरीज रायपुर जिले में मिले। तो वहीं 1,319 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
उधर, प्रदेश में 4 दिसंबर तक 2,43,997 लोगो कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2,21,690 स्वस्थ होकर घर लौटे। एक बार फिर प्रदेश का रिकवरी रेट 90.8 प्रतिशत पर जा पहुंचा है, जो अच्छे संकेत हैं।

केंद्रीय कृषि कानून के समर्थन और विरोध में भाजपा-कांग्रेस ने सोशल मीडिया को बनाया हथियार

नहीं थम रही मौत की लहर

प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। हालात दिसंबर के हर बढ़ते दिन के साथ बिगड़ते चले जा रहे हैं। अगर, यही स्थिति रही तो कहीं फिर से सितंबर त्रासदी के दिन न देखने पड़ जाएं…। क्योंकि बीते 3 दिन में 80 मौतें हो चुकी हैं। इनमें भी 50 से 70 आयु वर्ग के मरीज सर्वाधिक हैं। स्पष्ट है कि कोरोना लक्षण की पहचान करने में देरी हो रही है, पहचान के बाद कोरोना टेस्ट में देरी हो रही है और उसके बाद अस्पताल शिफ्टिंग में। फिर डॉक्टरों के पास करने के लिए कुछ बचता ही नहीं है।

भारत में बनी कोरोना वैक्सीन तैयार, इंतजार में छत्तीसगढ़ के 2 लाख मेडिकल स्टाफ

जिला- 03 दिसंबर- 04 दिसंबर
रायपुर- 47,177- 196
छत्तीसगढ़- 2,42,418- 1,579

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 2,43,997
एक्टिव- 19,351
डिस्चार्ज- 2,21,680
मौतें- 2,956

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो