script

बीजेपी में शामिल हुई स्टार शटलर साइना नेहवाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

locationरायपुरPublished: Jan 29, 2020 08:42:06 pm

Submitted by:

Anupam Rajvaidya

साइना नेहवाल ने सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों के लिए दिए थे 6 लाख रुपए
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने साइना को प्रेरणास्रोत बताते हुए स्वागत किया
साइना बोली- नरेन्द्र सर से प्रभावित होकर भाजपा में हुई शामिल

cgnews

बीजेपी में शामिल हुई स्टार शटलर साइना नेहवाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

शरजील इमाम को अमित शाह ने बताया कन्हैया कुमार से ज्यादा खतरनाक
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विश्व की पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी साइना नेहवाल का भाजपा में आने का स्वागत किया है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट किया कि ‘बैडमिंटन के दुनिया में कीर्तिमान रचने के उपरांत युवाओं और खिलाडिय़ों के प्रेरणास्रोत साइना जी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं कार्यशैली पर विश्वास जताया है। हम सभी विकास और विश्वास की प्रतीक भाजपा में उनका सहृदय स्वागत करते हैं।’
घनघोर नक्सली इलाके में शांति के लिए दौड़ेगे देश-विदेश के नामी धावक
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मार्च 2017 को नक्सली हमले में सीआरपीएफ के शहीद 12 जवानों के परिवार को छह लाख रुपए की आर्थिक सहायता की थी। साइना नेहवाल ने तब कहा था कि ‘मेरा दिल उन जवानों के लिए दुखी है जो हमें सुरक्षित रखने के लिये अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं। मैं उन जवानों को वापस नहीं ला सकती जिन्होंने छत्तीसगढ़ में अपनी जान गंवा दी, लेकिन मैं छोटी सी राशि के रूप में उन परिवारों को यह छह लाख रुपए की राशि दान में देना चाहती हूं।’
[typography_font:14pt;” >रायपुर. ओलंपिक पदक विजेता स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गई हैं। राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित साइना नेहवाल ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी प्रेरणा बताते हुए कहा कि नरेन्द्र सर से प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ने का फैसला लिया।
पीएम मोदी और शाह के बीच सीएए व एनआरसी को लेकर मनमुटाव : सीएम बघेल

ट्रेंडिंग वीडियो