22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया ग्रुप में जोड़कर ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा, 32 लाख से अधिक ठगे..

CG Online Fraud: रायपुर में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करने में भारी मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठग लिए।

2 min read
Google source verification
सोशल मीडिया ग्रुप में जोड़कर ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा, 32 लाख से अधिक ठगे..

CG Online Fraud: छत्तीसगढ़ के रायपुर में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करने में भारी मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठग लिए। जब मुनाफा नहीं मिला तो पीड़ित को शक हुआ। पीड़ित ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाना में की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़ें: CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

CG Online Fraud: हर साल सैकड़ों बन रहे शिकार

पुलिस के मुताबिक ऐश्यर्या एंपायर अवंति विहार निवासी सत्येंद्र श्रीवास्तव का सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोगों से संपर्क हुआ। उन्होंने शेयर मार्केट में निवेश करने पर भारी मुनाफा होने का झांसा देकर सोशल मीडिया ग्रुप में जोड़ा। सत्येंद्र उनकी बातों में आ गए। इसके बाद ठगों ने बृज गोल्ड कैपिटल ग्लोबल मार्केट का कर्मचारी बनकर उन्हें अलग-अलग कंपनियों में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करने को कहा। शुरुआत में कुछ शेयरों में निवेश करने पर उन्हें मुनाफा दिया गया।

मुनाफा नहीं मिला तो थाने में की शिकायत

इससे उनका भरोसा बढ़ गया। इसके बाद ठगों ने उन्हें अलग-अलग कंपनियों में प्रॉफिट बताकर 14 बार में कुल 32 लाख 10 हजार 460 रुपए निवेश कराया। निवेश की गई राशि पर मुनाफा वर्चुअल दिखा रहे थे। जैसे ही सत्येंद्र ने मुनाफा वाली राशि निकालने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया। मुनाफा की राशि वापस लेने के लिए और रकम मांगने लगे। शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

हर साल सैकड़ों लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। अब ज्यादातर मामले शेयर ट्रेडिंग और प्रॉफिट देने के नाम पर ठगे जाने के हैं। अलग-अलग थानों और नेशनल पोर्टल में पिछले साल ऑनलाइन ठगी की 14 हजार से अधिक शिकायतें सामने आई थी। साइबर ठगों को पकडऩा भी आसान नहीं होता है। दूसरी ओर ठगी की राशि को वापस पाना भी कठिन है।