20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Alert: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी… इस तारीख से वापस लौटेंगी कैंसिल हुई 48 ट्रेनें, जानिए डिटेल्स

Train Updates: रेलवे का जैसे-जैसे ब्लॉक खत्म होता जाएगा, कैंसिल ट्रेनें पटरी पर लौटने लगेंगी। अभी नागपुर रेलवे के राजनांदगांव रेल लाइन से होकर आने-जाने वाली 48 ट्रेनें रद्द चल रही हैं। इन सभी ट्रेनों के चार दिनों बाद चलने की संभावना बढ़ गई है।

2 min read
Google source verification
train_1.jpg

Train Status: रेलवे का जैसे-जैसे ब्लॉक खत्म होता जाएगा, कैंसिल ट्रेनें पटरी पर लौटने लगेंगी। अभी नागपुर रेलवे के राजनांदगांव रेल लाइन से होकर आने-जाने वाली 48 ट्रेनें रद्द चल रही हैं। इन सभी ट्रेनों के चार दिनों बाद चलने की संभावना बढ़ गई है। क्योंकि इस रूट की सबसे अधिक ट्रेनों के यात्री परेशान हो रहे हैं। वहीं भोपाल रेलवे के बुदनी-बरखेड़ा के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग के कारण कैंसिल रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस सोमवार से तो छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी बुधवार से पटरी पर चलने लगेगी। क्योंकि यह ट्रेन रविवार को अमृतसर तरफ से नहीं चली।

यह भी पढ़ें:

रेलवे तीसरी लाइन को तैयार करने में जुटा है। इसलिए रेलवे के कई मंडलों में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से जाने और आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिसका सीधा असर यात्रियों की आवाजाही पर पड़ा है। गोंडवाना एक्सप्रेस 8 एवं 9 दिसम्बर को रायगढ़ से कैंसिल की गई थी। इसी तरह 10 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अमृत से कैंसिल रखी गई। इसलिए वहां से 11 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के लिए चलेगी, जिसे आने में 36 घंटे से अधिक समय लगता है। जब जाकर इन ट्रेनों के यात्रियों को सुविधा होगी।

राजनांदगांव-कन्हान तीसरी लाइन पर 2 दिसंबर से चल रहा काम

नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव एवं कन्हान रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन का कार्य किया जा रहा है। 14 दिसम्बर तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम तेजी से चलने के कारण दर्जनभर पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही कई एक्सप्रेस रद्द की गई हैं। इस लाइन की 48 ट्रेनें कैंसिलेशन के दायरे वाली ट्रेनों में कुछेक ही चलने लगी हैं, परंतु ये काम हो जाने पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाने की संभावना है। क्योंकि कई रेलवे सेक्शनों में ब्लॉक की वजह से ट्रेनों के आने-जाने का शेड्यूल भी कई घंटे के देरी से चल रहा है।

यह भी पढ़ें: संप्रेक्षण गृह में 7 नाबालिगों ने किया वार्डन का अटेम्प्ट टू मर्डर.. धारदार चाक़ू से किया हमला, दो दिन बाद हुए फरार

आज और कल भगत की कोठी रद्द

11 एवं 12 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 को 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 को 12993 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

14 एवं 16 को 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10 एवं 12 को 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12 को 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12 को पुरी से एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

संबंधित खबरें

11 को 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12 को 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 को 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

13 को 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 को 13425 सूरत-माल्दा टाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 को 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12 को 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12 को 22848 एलटीटी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 को 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12, एवं 14 को 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 एवं 12 को 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11, 13 एवं 14 को 12101 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।