27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: दोस्त को सुपारी देकर पत्नी और दो बच्चों की कराई हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

CG Crime: शरीर पर धारदार हथियार के घाव थे। शवों की स्थिति देखकर स्पष्ट था कि हत्या कई दिन पूर्व की गई थी। छाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

2 min read
Google source verification
CG Crime: दोस्त को सुपारी देकर पत्नी और दो बच्चों की कराई हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

आरोपी पति गिरफ्तार (Photo Patrika)

CG Crime: छाल थाना क्षेत्र के कीदा गांव में मिली महिला और उसके दो बच्चों की लाश का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले का मास्टर मांइड मृतका का पति ही था, जो पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कराने दोस्त को 4 डिसमिल जमीन दिए जाने की सुपारी दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Crime News: मां से विवाद कर रहा था पिता, गुस्साए बेटे ने लाठी मारकर कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार बीते 22 मई को ग्राम कीदा के सरपंच सीताराम राठिया ने छाल पुलिस को सूचना दी कि महेंद्र साहू के घर से तेज बदबू आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़ने पर घर के भीतर खाट पर सुकांति साहू (35), उसका पुत्र युगल (15) और पुत्री प्राची (12) की सड़ी गली लाश मिली। जिनके शरीर पर धारदार हथियार के घाव थे। शवों की स्थिति देखकर स्पष्ट था कि हत्या कई दिन पूर्व की गई थी। छाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

जांच पड़ताल में मृतका के पति महेंद्र साहू पर शुरू से ही शक गहराया था। मृतका के मायके वालों ने बताया कि महेंद्र साहू उसकी पत्नी के साथ कई बार बुरी तरह से मारपीट किया था। महेंद्र अक्सर अपने दोस्तों को घर में बुलाकर पार्टी मानता जो सुकांति को पसंद नहीं थी। ऐसे में पुलिस महेंद्र और उसके दोस्तों पर फोकस रही।

वहीं पुलिस टीम के हाथ लगे साक्ष्य को लेकर मृतका के पति से सख्त पूछताछ की गई। इस बीच महेंद्र साहू और उसके दोस्त भागीरथी राठिया ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि महेंद्र ने अपनी पत्नी के आए दिन झगड़ा विवाद को लेकर कर उसकी हत्या की योजना रची। हत्या के बदले अपने दोस्त भागीरथी राठिया को 5 डिसमिल जमीन और मुआवजे से कुछ राशि देने का वादा किया गया।