29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक! महिला के सिर पर पत्थर पटक कर बेरहमी से की हत्या, गैंगरेप की आशंका

- महिला ने आरोपियों से की शराब पिलाने की मांग - आरोपियों ने महिला से शराब पिलाने के एवज में मांगे पैसे

2 min read
Google source verification
gang rape with Widow (Symbolic photo)

gang rape with Widow (Symbolic photo)

रायपुर. राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर इलाके में एक महिला की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या से पहले उससे सामूहिक दुष्कर्म होने की आशंका है। मृतका के शरीर में कई लक्षण गैंगरेप जैसे मिले हैं। मामले में पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म के संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा होगा।

पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह ओवरब्रिज के नीचे एक महिला का क्षतविक्षत शव मिला। महिला की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या की गई थी। उसके सिर को बुरी तरह से कुचल दिया गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। देर शाम को पुलिस ने कुकुरबेड़ा के कन्हैया देवार (22), अमजद देवार (40) और विजय वर्मा (30) को पकड़ा। आरोपियों ने पूछताछ में महिला की हत्या का खुलासा किया।

किसानों को कर्जदार बनाकर जमीन हड़पने वाला गिरोह सक्रिय, 22 लोग हुए शिकार

शराब को लेकर विवाद
पुलिस के मुताबिक घटना वाली रात आरोपी शराब पी रहे थे। महिला भी वहां पहुंच गई और शराब पिलाने की मांग करने लगी। इस पर आरोपियों ने उससे शराब पिलाने के एवज में पैसे मांगे। महिला ने पैसे नहीं दिए। इससे आरोपियों ने गुस्से में उसकी पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। हालांकि परिस्थितिजन्य साक्ष्य आरोपियों के इस दावे को खारिज कर रहे हैं। परिस्थितिजन्य साक्ष्य सामूहिक दुष्कर्म की ओर इशारा कर रहे हैं। सुबह मृतका का शव मिला, तो उसके शरीर में कपड़े नहीं थे। आरोपी केवल उसे मारना चाहते थे, तो हत्या करके भाग जाते। कपड़े नहीं निकालते।

एरियर्स और डीए को लेकर कर्मचारियों में बढ़ा असंतोष, आज CM से मिलेगा फेडरेशन

आरोपी नशेड़ी
पकड़े गए आरोपी आदतन नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं। कबाड़ का धंधा करने के अलावा छोटे-मोटे काम करते हैं। अक्सर शराब के नशे में रहते हैं। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। इसके रिपोर्ट से ही हत्या से पहले दुष्कर्म के संबंध में पता चल सकेगा।

रायपुर सरस्वती नगर के टीआई रमेश मरकाम ने कहा, मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही हत्या से पहले दुष्कर्म की पुष्टि होगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हत्या के आरोप में पकड़ा है।