7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस जिले में 17 करोड़ रूपये से नई सड़कें बनेंगी

mp news: बजट में 17 करोड़ रूपये की सड़कों के साथ ही वीआईपी रेस्ट हाउस सहित जिले को और भी सौगातें मिली हैं..।

less than 1 minute read
Google source verification
road

mp news: मध्यप्रदेश के आम बजट से राजगढ़ जिले को काफी सौगातें मिली हैं। जिसके तहत शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों सड़कों की स्वीकृति मिली है। जिला और सिविल अस्पतालों के उत्थान के लिए अलग से बजट मंजूर हुआ है। ब्यावरा में वीआईपी रेस्ट हाउस की स्वीकृति के साथ ही किसान समान निधि और मुख्यमंत्री कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत बजट पारित हुआ है। जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा।

जिले के करीब 1,18,588 पंप वाले किसान उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। इन उपभोक्ताओं को पंप कनेक्शन और थ्रेशर का कनेक्शन नि:शुल्क दिया जाएगा। किसान कल्याण से जुड़ी अन्य योजनाओं से भी किसान लाभांवित होंगे और समर्थन मूल्य पर मिलने वाले बोनस को भी हरी झंडी मिली है। 2425 रुपए समर्थन मूल्य के अलावा 175 बोनस राशि मिलेगी। जिससे अब समर्थन मूल्य बढ़कर 2600 रुपए हो जाएगा।


यह भी पढ़ें- एमपी में कथावाचक को इस बात की चुकानी पड़ी कीमत, नहर में मिली कार से खुला राज…


17 करोड़ की सड़कें..

-- 5.69 करोड़ रु. एनएच-52 से ब्यावरा सिविल अस्पताल होते हुए अहिंसा द्वार पहुंच मार्ग पर अजनार नदी पर बड़े पुल के लिए।
-- 4.50 करोड़ रु. एनएच-752- बी एनर्जी पप के पास गिंदौरहाट होते हुए सलेहपुर ग्राम पहुंच मार्ग।
-- 4.50 करोड़ रु. नेवली से अमरगढ़ गांव का पहुंच मार्ग बनाने के लिए मंजूर।


यह भी पढ़ें- एमपी में सरकारी बाबू ने 44000 से बढ़ाकर 4 लाख 44 हजार कर ली खुद की सैलरी..