
PM Modi Birthday Special : पीएम मोदी को भगवान मानती हैं 100 वर्षीय महिला, अपनी जमीन कर चुकी हैं प्रधानमंत्री के नाम
पीएम मोदी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है, लेकिन राजगढ़ की जिस बुजुर्ग महिला के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो पीएम मोदी से इस कदर प्रभावित हैं कि उन्हें भगवान के समान मानती हैं। यहीं नहीं, उन्होंने पीएम मोदी की तस्वीर अपने घर में लगा रखी है, जिसकी वो पूजा करती हैं। उनकी भक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, बुजुर्ग महिला ने अपनी सारी जमीन पीएम मोदी के नाम कर दी है। महिला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। बताया जा रहा है कि ये महिला पीएम मोदी की योजनाओं से खासा हैं। वो पीएम को अपने बेटे के समान भी मानती हैं।
जिले के हरिपुरा जागीर की रहने वाली 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला मांगी बाई ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें लंबी उम्र की ढेरों बधाइयां दी हैं। मांगी बाई ने भगवान की तस्वीर के पास ही पीएम मोदी की तस्वीर भी लगा रखी है। उनके अनुसार, वो प्रधानमंत्री मोदी को इतना मानती हैं कि, हर रोज सुबह उठकर सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के दर्शन करती हैं। बुजुर्ग प्रधानमंत्री को भगवान मानती हैं।
पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
मांगी बाई ने बताया कि आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन हैं। उनकी लंबी उम्र की कामना करती हूं, वे खूब आगे बढ़ें। उन्होंने ऐसी कई योजनाएं चलाई, जिसका सीधा लाभ उनको मिल रहा है, जिससे उनके जीवन में काफी बदलाव आया है। मांगी बाई का कहना है कि, उन्होंने भगवान को नहीं देखा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में भगवान को देखा ही है।
Published on:
17 Sept 2023 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
