
संकट की घड़ी में जरूरतमंदों के घर तक दवाएं पहुंचा रहे ये युवा, किसी भी समय रहते हैं मदद को तैयार
राजगढ़/ कोरोना के इस संकट काल में देश में कई जगहें ऐसी भी हैं, जहां ऐसी स्थितियां हैं कि, लोग बीमार हैं और बाहर से जरूरत की दवाएं और सामान भी उपलब्ध करा देने वाला कोई नहीं है। ऐसे में मध्य प्रदेश के राजगढ़ शहर में युवाओं ने एक ऐसा समूह तैयार किया है, जो घरों में बीमार लोगों की हर संभव मदद करने का काम कर रहा है। फिर भले ही वो दवाएं हों, या अन्य जरूरी सामान।
हर वॉर्ड में 4 से 5 सदस्य तैनात
युवाओं के इस ग्रुप को हर वार्ड के अनुसार 4 से 5 सदस्यों को शामिल किया गया है। ग्रुप के ये सदस्य जरूरतमंदों के ऐसे जरूरतमंदों के घर तक दवाएं पहुंचा रहे हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या फिर संपन्न तो हैं लेकिन, उनके घर से कोई व्यक्ति जरूरत की दवाएं या सामान लाने में असमर्थ हैं। शहर के इन युवाओं ने अपने नाम और मोबाइल नंबर समेत वॉर्ड की सूची तैयार करते हुए उसे सार्वजनिक किया है।
जरूरी सामान या दवा खरीदकर पहुंचाते हैं घर तक
ये लोग दवाई और अन्य जरूरी सामान खरीदकर जरूरतमंदों के घर तक पहुंचा रहे हैं। पिछले चार दिनों से ये युवा इस तरह का काम कर रहे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में लोग पत्रिका के आह्वान पर इस ग्रुप को दवा की किट भी उपलब्ध करा रहे हैं। ताकि, समय रहते मरीजों तक ये दवा पहुंच सके।
संक्रमण नहीं, सिरर्फ लक्षण वालों को पहुंचाई जा रही ये दवा
बता दें कि, महिला बाल विकास के माध्यम से एक सर्वे किया गया है। इस सर्वे में ऐसे लोग, जो सर्दी खांसी से पीड़ित हैं। लेकिन, वो कोरोना वायरस के निगेटिव हैं। सिर्फ उनमें पूर्व के लक्षण नजर आ रहे हैं। ऐसे लोगों तक भी ये दवा पहुंचाई जा रही है।
प्रेमी जोड़े को परिवारों ने छोड़ा, तो पुलिस ने सहारा बनकर थाने में कराये सात फेरे- देखें दिलचस्प Video
Published on:
03 May 2021 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
