22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था युवक, शिवनाथ नदी में डूबने से मौत

CG News: दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए पहुंचा। एनीकट के निचले हिस्से में नहाते हुए राहुल गहराई में पहुंच गया और वह डूबने लगा उनके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी असफल रहे और डूबने से राहुल की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था युवक, शिवनाथ नदी में डूबने से मौत

CG News: शहर से लगे मोहड़ वार्ड नंबर 49 में अपने दोस्तों के साथ घूमने आए 22 वर्षीय राहुल साहू शंकरपुर निवासी की नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। हादसे की खबर के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और त्योहार की खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।

यह भी पढ़ें: Weather News: झमाझम बारिश से आगर नदी का जलस्तर बढ़ा, फसलों को नुकसान

बसंतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राहुल अपने चार-पांच दोस्तों के साथ होली के दूसरे दिन पिकनिक मनाने के लिए मोहड़ के नर्सरी में पहुंचा हुआ था। इस दौरान राहुल अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए पहुंचा। एनीकट के निचले हिस्से में नहाते हुए राहुल गहराई में पहुंच गया और वह डूबने लगा उनके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी असफल रहे और डूबने से राहुल की मौत हो गई। राहुल के दोस्तों ने बताया कि उसे तैरना नहीं आता था।

15 फीट की गहराई में चला गया था युवक

राहुल नहाते समय लगभग 15 फीट गहरे पानी में डूब गया था। जिसे मोहड़ वार्ड के पार्षद संजय निर्मलकर व अन्य ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद एक घंटे में ढूंढ निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और राहुल दम तोड़ चुका था।

नदी से निकलने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के शिवनाथ नदी के मोहड़ एनीकेट में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी नहाने के लिए पहुंचे शहर वासियों का नदी में डूबने से मौत हो चुकी है।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग