27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृत भारत योजना से स्टेशन का कायाकल्प, रेल यात्रियों को अब पहले से ज्यादा मिल रही सुविधा..

CG News: राजनांदगांव जिले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने शनिवार को डोंगरगढ़ स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
अमृत भारत योजना से स्टेशन का कायाकल्प, रेल यात्रियों को अब पहले से ज्यादा मिल रही सुविधा..

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने शनिवार को डोंगरगढ़ स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे अधोसंरचना विकास, रेल परियोजनाओं, सहित संचालन और संरक्षा के संबंध में व्यापक जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: अफसरों ने मौके पर लिया फीडबैक

निरीक्षण के दौरान तरुण प्रकाश ने डोंगरगढ़ स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत जारी विभिन्न रेल विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की स्थिति का भी आंकलन किया और मेले के दौरान मंडल द्वारा किए गए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां उपलब्ध यात्री सुविधाओं, रनिंग रूम, लॉबी आदि का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर डोंगरगढ़ से दुर्ग खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महाप्रबंधक द्वारा इस निरीक्षण से निश्चित ही स्टेशनों में चल रहे रेल विकास कार्यों में प्रगति के साथ रेल परिचालन को और अधिक प्रभावी बनाने व यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने में मदद मिलेगी।