
Road Accident
Road Accident: मोहारा बायपास में फ्लाईओवर के नीचे सड़क दुर्घटना में भंवरमरा के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना गुरुवार रात तकरीबन 9 बजे की बताई जा रही है। शुक्रवार को दोनों युवकों की गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे के बाद से गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। दोनों ही युवकों के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। इस वजह से ये दोनों अपने-अपने घर की जिमेदारी स्वयं संभालते थे।
बसंतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भंवरमरा निवासी शैलेश उर्फ मोनू पिता स्व. उदयराम यादव अपने दोस्त रमेश पिता स्व. तोरण लाल साहू के साथ बाइक क्रमांक सीजी 08 एच 0265 पर सवार होकर राजनांदगांव से अपने गांव की ओर लौट रहे थे, तभी फ्लाईओवर के नीचे चौराहे पर ही एक अज्ञात भारी वाहन चालक ने बाइक सवार युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। शैलेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर हालात में रमेश को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
बसंतपुर पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हिट एंड रन के तहत धारा 106 (1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी है।
Published on:
04 Jan 2025 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
