
बिजली बंद होने से गुस्सा फूटा, दुर्व्यवहार को लेकर EE ने सार्वजनिक रूप से मांगी माफी(photo-patrika)
CG Electricity News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शहर में आए दिन बिजली सप्लाई की समस्या को लेकर गुरुवार को नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा। ममतानगर क्षेत्र के रहवासियों ने डिवीजन कार्यालय का घेराव कर दिया। इस प्रदर्शन में कुछ भाजपा से जुड़े नेता भी मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारी कार्यालय के मुख्य गेट के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए बिजली सप्लाई व्यवस्था सुधारने, लोगों से दुर्व्यवहार करने वाले जेई व कर्मचारियों को हटाने की मांग पर अड़े थे। वितरण कंपनी के कर्मचारियों के दुर्व्यवहार को लेकर ईई आरके गोस्वामी द्वारा माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ। वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि व्यवस्था नहीं सुधारी गई, तो वे चक्काजाम करेंगे।
दरअसल बुधवार शाम को तेज हवा-तूफान व गर्जना के साथ हुई बारिश के दौरान विद्युत उपकरणों में खराबी आई। इससे कुछ जगहों पर केबल शॉर्ट हो गया। ट्रांसफार्मर में खराबी व् विद्युत तार में पेड़ भी गिर गया। देर रात तक जैसे-तैसे शहर के सभी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई, लेकिन ममता नगर क्षेत्र में बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पाई।
इससे वार्डवासी हलाकान हो गए। इस बीच जब यूज कॉल सेंटर में फोन लगाया गया, तो किसी ने फोन नहीं उठाया। जेई व अन्य कर्मचारियों को फोन लगाया तो वे भी मुनासिब जवाब नहीं दिए, तो वार्डवासियों ने रात में विद्युत वितरण कंपनी के कैलाश नगर स्थित डिवीजन कार्यालय का घेराव कर दिया।
प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता ऋषिदेव चौधरी ने कहा कि बिजली कंपनी राजनांदगांव की जनता से धोखा कर रही है। कर्मचारियों को फोन लगाओ तो बदसलूकी करते हैं। बताया कि बुधवार रात को तकरीबन १२ बजे जब वे डिवीजन कार्यालय पहुंचे, लेकिन रात 2 बजे तक यहां कोई अधिकारी-कर्मचारी उनकी समस्या जानने नहीं पहुंचा। जेई को फोन लगाओ तो वे दुर्व्यहार करते हैं।
विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों के व्यवहार से खफा प्रदर्शनकारियों ने डीई आरके गोस्वामी से सार्वजनिक रूप से जनता से माफी मांगने की बात कही, उनके द्वारा माफी मांगने के बाद दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों को हटाने या फिर उनसे भी माफी मंगवाने की बात कही। कार्रवाई के लिए सक्षम अधिकारी को बुलाने की बात कही। इसके बाद तहसीलदार विद्युत वितरण कंपनी के सीई शीरिष शैलेट भी पहुंचे, तब जाकर मामला शांत हुआ।
राजनांदगांव के डीई आरके गोस्वामी ने कहा की कर्मचारियों की कमी व् सुशासन तिहार में व्यस्त होने के कारण मेँटेनेंस कार्य पूरा नहीं हो पाया है। इस बीच बुधवार शाम को भारी आंधी-तूफान व गर्जना के साथ बारिश हुई, जिस कारण बहुत जगहों में खराबी आई, इसके सुधार में देरी हुई। कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है, इसकी जांच कराएंगे।
Published on:
30 May 2025 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
ट्रेंडिंग
