
पुरानी रंजिश का बदला लेने फरसा से जानलेवा हमला, दो भाई घायल, आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव। CG Crime News: शहर के ग्रामीण वार्ड हल्दी में मंगलवार को पुरानी रंजिश पर दो भाइयों पर फरसा से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया था। घटना को बाद आरोपी फरार हो गया था। शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गणेश यादव पिता परगनिया निवासी ग्राम हल्दी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मंगलवार को वह अपने छोटे भाई मोहन यादव के साथ गांव के हाई स्कूल गेट के पास बैठे थे। इस दौरान आरोपी अजय निषाद मौके पर पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगा।
इस बीच आरोपी अजय निषाद अपने पास रखे धारदार फरसानुमा हथियार से प्रार्थी गणेश यादव के ऊपर हमला कर दिया। बचाव करते समय गणेश के हाथ के हथेली, अंगूठा एवं दाहिने आंख के ऊपर और उसके छोटे भाई मोहन यादव को बीच-बचाव करते समय नाक, होंठ और गर्दन के पास चोट आई थी। पुलिस इस मामले में आरोपी अजय निषाद को हथियार सहित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन बदमाश है और पहले भी उसके खिलाफ थाना में मामला दर्ज है।
Published on:
30 Nov 2023 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
