29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिवासी नेता के बयान से भड़के भाजपाई, एफआईआर की मांग….थाने के सामने किया चक्काजाम

Rajnandgaon News: मणिपुर की घटना के विरोध में रविवार को आदिवासी समाज और कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में मानपुर में सभा हुई।

2 min read
Google source verification
BJP angry with tribal leader's statement, demand for FIR

थाने के सामने किया चक्काजाम

Chhattisgarh News: राजनांदगांव। मणिपुर की घटना के विरोध में रविवार को आदिवासी समाज और कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में मानपुर में सभा हुई। इस दौरान आदिवासी समाज के नेता सुरजू टेकाम ने सार्वजनिक रूप से भाजपा नेताओं को निशाने पर लेते हुए बयान दिया। इस बयान (Manipur incident) के बाद से वनांचल के भाजपा नेताओं में रोष बना हुआ है। आक्रोशित भाजपा नेताओं ने सोमवार को मानपुर थाना के सामने सड़क पर बैठ गए। देर तक भाजपा नेता धरने पर बैठे रहे और 48 घंटे के भीतर आदिवासी नेता की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

इधर विधायक ने वीडियो जारी की विरोध किया: इधर भाजपा नेताओं ने सभा के दौरान मानपुर-मोहला विधायक इंदरशाह मंडावी की मौजूदगी को लेकर भी सवाल उठाए। आरोप लगाया कि विधायक मंच पर मौजूद थे पर उन्होंने आदिवासी नेता को ऐसे बयान देने से रोका नहीं। इधर भाजपा नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आते ही विधायक इंदरशाह मंडावी ने सोशल मीडिया में एक (CG Hindi News) वीडियो वायरल कर मानपुर में आदिवासी नेता की ओर से दिए आपत्तिजनक बयान का स्वयं विरोध किया। कहा कि प्रदर्शन मणिपुर की घटना को लेकर था पर उक्त आदिवासी नेता आपत्तिजनक बातें कहीं, जिसका वे विरोध करते हैं।

यह भी पढ़े: आत्मानंद में केवल आर्ट्स और कॉमर्स, बायो गायब.... निराश विद्यार्थी को मजबूर होकर उठाना पड़ रहा ये कदम

इन पर आरोप लगाए गए

मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिले के भाजपा अध्यक्ष संजीव शाह की मौजूदगी में भाजपा पदाधिकारियों ने थाने में आवेदन दिया। आरोप लगाया कि मंच पर मौजूद आदिवासी नेता गोविंद शाह वाल्को, दिनेश उसेंडी और विधायक इंदरशाह मंडावी ने भड़काऊ भाषण का समर्थन किया। कहा कि आगामी विधानसभा का चुनाव होना है और इनकी ओर से जानबूझकर माहौल को खराब किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: Good News : प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की बदली तारीख, अब 16 अगस्त तक किसान कर सकेंगे आवेदन

मणिपुर की घटना के विरोध में मानपुर में रविवार को हुई सभा में आदिवासी नेता सुरजू टेकाम ने भाजपा नेताओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं

गिरफ्तारी नहीं होने से उग्र आंदोलन की दी चेतावनी, मानपुर में जुटेंगे भाजपाई

3 अगस्त को होगा प्रदर्शन

भाजपा की जिला महामंत्री नम्रता सिंह ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो 3 अगस्त को मानपुर में प्रदर्शन किया जाएगा। पुलिस की ओर से आवेदन लेने में ही आनाकानी की जा रही थी।

48 घंटे की दी मोहलत

भाजपा नेताओं ने थाने में ज्ञापन सौंपकर पुलिस को 48 घंटे की मोहलत दी है। कहा है कि एफआईआर कर गिरफ्तारी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। भाजपा नेताओं ने बताया कि पुलिस ने पहले आवेदन लेने से इंकार कर दिया। इस वजह से थाने के सामने चक्काजाम करने मजबूर हो गए। इसके बाद आवेदन लिया गया।

यह भी पढ़े: अज्ञात लोगों ने मिलकर वार्ड पंच पर कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार, खून से सनी मिली लाश...नक्सल वारदात की आशंका