20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime News: पुष्पा फिल्म की तर्ज पर गांजे की तस्करी, वाहन में छिपाकर MP ले जा रहे थे 65 किलो गांजा, पुलिस ने 5 को दबोचा

CG Crime News: राजनांदगांव पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फिल्मी स्टाइल में गांजा तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
CG Crime News

CG Crime News: ओडिशा से गांजा की तस्करी कर राजनांदगांव के रास्ते जबलपुर ले जा रहे एक वाहन को पुलिस ने कब्जे में लिया है। तस्करों ने वाहन में केबिन बना कर गांजा की तस्करी कर रहे थे। यह पूरा मामला घुमका थाना क्षेत्र के मोंहदी गांव का है।

फिल्मी अंदाज में की जा रही थी तस्करी

बताया जा रहा है कि पुष्पा फिल्म की तर्ज पर मालवाहक में लोहे की चादर बिछाकर केबिन तैयार किया गया था और इसी में 9 लाख 83 हजार कीमत की 65.565 किलोग्राम गांजा छिपाई गई थी। मामले में पुलिस ने ओडिशा के गांजा सरगना, छत्तीसगढ़ के तस्कर और मध्यप्रदेश के माफिया सहित पांच आरोपी को गिरफ्त में लिया है।

यह भी पढ़े: नशे के सौदागरों पर एक्शन! सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समेत 2 बड़े सप्लायर गिरफ्तार, पुलिस ने लाखों का सामान पकड़ा

मुखबिर से मिली थी सूचना

एएसपी राहुल देव शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि पूरे जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 24 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक वाहन में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा को ओडिशा से तस्करी कर मध्यप्रदेश ले जा रहा है, जो राजनांदगांव के घुमका क्षेत्र से होकर गुजरेगा।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक टाटा डीआई वाहन को रोका. जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो ट्रॉली के नीचे बने गोपनीय चैंबर से 64 पैकेटों में छिपाकर रखा गया करीब 65.565 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 9 लाख 83 हजार रुपए बताई जा रही है।

ओडिशा से जबलपुर लेकर जा रहे थे

पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वे ओडिशा के कालाहांडी से गांजा लेकर जबलपुर जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने कालाहांडी पहुंचकर गांजा उपलब्ध कराने वाले आरोपी अनिल सोनी को गिरफ्तार किया। जबलपुर में गांजे की खेप मंगाने वाले आकाश यादव उर्फ गंगू को हिरासत में लिया गया।