
अब तक 2041 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से की वोटिंग
राजनांदगांव। CG Election 2023 : जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से अब तक होम वोटिंग तथा सेवा मतदाताओं एवं निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कुल 2041 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले चिन्हांकित मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग की सुविधा दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के लिए गठित विभिन्न विशेष मतदान दलों को विधानसभावार भिन्न-भिन्न रूट पर होम वोटिंग के लिए रवाना किया गया है। विशेष मतदान दलों द्वारा होम वोटिंग के लिए अथक परिश्रम करते हुए कार्य किया जा रहा है। साथ ही निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं और सेवा मतदाताओं से भी डाक मतपत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।
जिले में 1 नवम्बर को होम वोटिंग के माध्यम से 140 चिन्हांकित 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले में अब तक 253 चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया है। 1 नवम्बर को डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 34, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से 50, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से 30 एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 26 चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की हैं। होम वोटिंग के माध्यम से अब तक डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 63, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से 86, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से 60 एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 44 चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया हैं।
अब तक कुल 1780 डाक मतपत्र प्राप्त
इसी तरह निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं के सुविधा केन्द्र से विशेष संवाहक द्वारा 1 नवम्बर को 745 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं एवं अब तक कुल 1780 डाक मतपत्र प्राप्त हो गए है। 1 नवम्बर 2023 को डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 175, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से 168, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से 217 एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 185 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। इस तरह अब तक डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कुल 379, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से कुल 403, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से कुल 477 एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से कुल 521 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। सेवा मतदाताओं से डाक द्वारा अब तक प्राप्त डाक मतपत्रों की कुल संख्या 8 है।
Published on:
04 Nov 2023 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
