
शराब बिक्री को लेकर प्रतिस्पर्धा (Photo source- Patrika)
CG News: शहर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। गली-मोहल्ले में मामूली विवाद के बाद तलवार व चाकूबाजी की घटना आम बात हो गई है। बीती रात को लखोली के जनता कॉलोनी में दो गुट में विवाद के बाद तलवार लहराने की जानकारी सामने आई है। वहीं गंज चौक में शराब की अवैध बिक्री के विवाद में युवकों के बीच चाकूबाजी हुई है। इस मामले में पुलिस ने घायल एक युवक से पूछताछ कर रही है।
शहर में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर लोग चिंता में हैं। जबकि पुलिस दावा करती है कि हर क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं पर हर मोहल्ले में गैंगबाजी शुरू हो गई है। खबर है कि गली-गली में शराब की बिक्री करने वाले गिरोह के बीच प्रतिस्पर्धा हो रही है। इस चक्कर में एक-दूसरे पर जानलेवा हमला किया जा रहा है। इससे शहर में शांति व्यवस्था भंग होने लगी है।
वहीं सोमवार शाम करीब 4 बजे गंज चौक के पास अवैध शराब बिक्री को लेकर दो गुट में विवाद होने के बाद एक युवक पर चाकू से हमला करने की जानकारी सामने आई है। पीड़ित युवक की पहचान कर पुलिस उससे आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में कुछ युवक अवैध शराब की बिक्री का धंधा शुरू किए हैं। प्रतिस्पर्धा के चलते दूसरे गुट के युवक भी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं। इस मामले को लेकर दोनों गुट में मारपीट के बाद चाकूबाजी की घटना हुई है। शहर में अपराधियों को पुलिस का जरा भी डर नहीं है और हथियार लेकर घूम रहे हैं।
नशाखोरी का नतीजा बसंतपुर पुलिस ने एक युवक को गिरतार किया, आरोपी शराब पीने के चक्कर में पैसे की मांग करते हुए एक व्यक्ति से डंडे से मारपीट की। हाल ही में पुलिस की ओर से संदिग्धों की जांच के लिए अभियान की शुरुआत की गई थी पर अब फिर से यह सब ठंडे बस्ते में चला गया है। शहर में इस बात की चर्चा होने लगी है कि इस वीआईपी क्षेत्र में पुलिस बदमाशों पर सख्त क्यों नहीं हो रही है।
शहर के लोग हैरान हैं कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के क्षेत्र में हर गली, मोहल्ले में अवैध रूप से शराब बिक रही है जबकि विस अध्यक्ष ने कहा था कि यहां कोचिया नाम का कोई शस नहीं रहेगा। शहर में अवैध शराब, गांजा की बिक्री बढ़ने के साथ ही नशाखोरी करने वाले भी बढ़े हैं। कम उम्र के बच्चे भी नशे के आदी हो गए हैं।
सोमवार को लखोली स्थित जनता कॉलोनी में रात करीब साढ़े 10 बजे दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान युवकों ने तलवार लहराकर एक-दूसरे पर हमला करने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी के गार्डन के पास रात में नशेड़ियों का जमावड़ा लग रहा है और गाली-गलौज व मारपीट आम बात हो गई है।
CG News: शहर में अपराध बढ़ रहे हैं। नशीले पदार्थों की बिक्री भी खूब हो रही है पर शांति समिति की बैठकों में सक्रिय रहने वाले शहर के जिमेदार नेता शांत बैठे हुए हैं। भाजपा-कांग्रेस के अलावा अन्य दलों के पदाधिकारी इस गंभीर और चिंताजनक मुद्दे पर मुखर ही नहीं हो रहे हैं। जबकि शहर का माहौल दिनों-दिन बिगड़ रहा है।
पुष्पेन्द्र नायक, सीएसपी, राजनांदगांव: शहर में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। लखोली व गंज चौक के मामले में पुलिस से शिकायत नहीं हुई है। दोनों मामले की जानकारी लेकर आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी। पुलिस की ओर से लगातार आउटर में गश्त की जा रही है। संदिग्धों की धरपकड़ होगी।
Published on:
25 Jun 2025 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
