
वाटर पार्क में बच्चे की मौत (Photo Patrika)
CG Water Park: शहर से सटे इंदामरा स्थित एक्वा विलेज वाटर पार्क में पखवाड़ा भर पहले एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आखिरकार वाटर पार्क संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
एक्वा विलेज वाटर पार्क में 9 मई को महाराष्ट्र आमगांव निवासी 13 वर्षीय अंशुल भांडारकर अपने परिजनों के साथ इंदामरा स्थित एक्वा विलेज वाटर पार्क में नहाने आया था। इस दौरान पानी में डूबने से अंशुल भांडारकर की मौत हो गई थी। पुलिस मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार राजनीतिक दबाव की वजह से लालबाग पुलिस वाटर पार्क संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज करने आनाकानी कर रही थी। जबकि बालक की मौत मामले में वाटर पार्क संचालकों की लापरवाही सामने आई थी। बच्चे को लाइफ गार्ड जैकेट सहित सुरक्षा के कोई भी साधन उपलब्ध नहीं कराए गए थे।
इसकी वजह से नहाते समय बालक की मौत हुई थी। पुलिस संचालक के खिलाफ धारा 106 (ए) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध में लालबाग टीआई राजेश साहू ने बताया कि बच्चे की मौत मामले में जांच के बाद संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है पर आरोपी का नाम सार्वजनिक करने से पुलिस बचती रही।
Published on:
03 Jun 2025 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
