scriptLuxury bus collided with standing truck, passenger injured Rajnandgaon | राजनांदगांव में हादसा : यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से जा भिड़ी, आधा दर्जन हुए घायल...मची चीख पुकार | Patrika News

राजनांदगांव में हादसा : यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से जा भिड़ी, आधा दर्जन हुए घायल...मची चीख पुकार

locationराजनंदगांवPublished: Jul 24, 2023 05:46:21 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Rajnandgaon Road Accident: हाइवे पर रफ्तार का कहर जारी है। रविवार सुबह नागपुर से रायपुर आ रही एक लग्जरी सवारी बस के खड़े ट्रक से टकराने का मामला सामने आया है। घटना में बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

Luxury bus collided with standing truck, passenger injured
बुरी तरह क्षतिग्रस्त
CG Road Accident: राजनांदगांव। हाइवे पर रफ्तार का कहर जारी है। रविवार सुबह नागपुर से रायपुर आ रही एक लग्जरी सवारी बस के खड़े ट्रक से टकराने का मामला सामने आया है। घटना में बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना में बस के कंडक्टर सहित चार सवारियों को चोटें आई हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.