22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तथाकथित बाबा का गोवा में क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाल रहे, संपत्ति की जांच में जुटी पुलिस..

CG News: राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास स्थित एक फार्म हाऊस में तथाकथित योगी बाबा कांती अग्रवाल द्वारा नशे का कारोबार करने का खुलासा हुआ है।

2 min read
Google source verification

तथाकथित बाबा का गोवा में क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाल रहे, संपत्ति की जांच में जुटी पुलिस..(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास स्थित एक फार्म हाऊस में तथाकथित योग बाबा कांती अग्रवाल द्वारा नशे का कारोबार करने का खुलासा हुआ है। कांती अग्रवाल 20 साल गोवा में रहकर योगाश्रम चलाता था और विदेशी पर्यटकों को योग ध्यान सिखाने की आड़ में नशे का कारोबार करता था। इस धंधे को डोंगरगढ़ में भी चला रहा था।

यह भी पढ़ें: CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

CG News: फार्म हाऊस में छापामार कार्रवाई

पुलिस इस मामले में अब कांती अग्रवाल का गोवा कनेक्शन व वहां पर उसके क्रिमिमनल रिकॉर्ड खंगालने के साथ ही संपत्ति की जानकारी जुटाने में लग गई है। पुलिस ने बुधवार को कांती अग्रवाल के डोंगरगढ़ स्थित फार्म हाऊस में छापामार कार्रवाई कर 2 किलो गांजा, सेक्स टॉय, उत्तेजक दवाइयां व नशे में उपयोग होने वाले अन्य सामान बरामद किए। पुलिस की जांच में आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ और बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

गिरफ्तारी के बाद जांच व पूछताछ में कांती अग्रवाल के 10 से अधिक एनजीओ संस्था का डायरेक्टर होने व आधा दर्जन से अधिक विदेशों में जाने की भी जानकारी सामने आई थी। डोंगरगढ़ पुलिस गोवा पुलिस से संपर्क कर उसके क्रिमिनल रिकॉर्ड के संबंध में जानकारी ले रही है।

पहाड़ी के पास है 5 से 6 एकड़ का फार्म हाउस

वहीं गोवा में रहकर उसके द्वारा बनाई गई संपत्ति के संबंध में भी जानकारी ले रही है। बताया जा रहा है कि कांती अग्रवाल का डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास 5 से 6 एकड़ का फार्म हाउस है। इस फार्म हाऊस को 6 माह पहले खरीदने की जानकारी सामने आई है।

पुलिस के अनुसार कांती अग्रवाल का डोंगरगढ़ में लगभग 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होने की जानकारी सामने आई है। नशे के कारोबार में गिरफ्तार कांती अग्रवाल का गोवा में क्रिमिनल रिकॉर्ड व उसकी संपत्ति की जांच के अलावा एनजीओ संस्था में जुड़े होने की जानकारी जुटाई जा रही है। गोवा पुलिस से इस संबंध में लगातार संपर्क किया जा रहा है।