
यात्रियों के लिए खुशखबरी, पुरी-साई नगर शिर्डी का स्टापेज मिला इस स्टेशन को, आज से कर सकेंगे यात्रा
राजनांदगांव. यात्रियों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने पुरी-साई नगर शिर्डी के मध्य चलने वाली पुरी-साई नगर शिर्डी-पूरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 18407-18408 का प्रायोगिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा है।
15 सितंबर से मिलेगा स्टापेज
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पूरी-साई नगर शिर्डी 18407 का ठहराव 15 सितम्बर से राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में दिया जा रहा है। यह गाड़ी 15.51 बजे पहुंचकर 15.53 बजे रवाना होगी।
इसी प्रकार विपरीत दिशा में साई नगर शिर्डी- पुरी 18408 का ठहराव 17 सितम्बर सोमवार से दिया जा रहा है। गाड़ी राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में सुबह 5.32 बजे पहुंचकर 5.34 बजे रवाना होगी।
ये ट्रेनें रहेगी रद्द
पूर्व तट रेलवे के पूरी रेलवे स्टेशन का यार्ड रिमोडलिंग का कार्य एवं इस दौरान नॉनइंटर लोंिकंग का कार्य कार्य 14 से 20 सितम्बर तक 7 दिन तक एवं दूसरा नॉनइंटर लॉकिंग का कार्य 21 से 24 तक 4 दिन तक किया जाएगा। इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली कुछ गाडियों को रदद किया जा रहा है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 12 एवं 19 सितम्बर को पूरी से छूटने वाली 18405 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस एवं 14 एवं 21 सितम्बर को अहमदाबाद से छूटने वाली 18406 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस रदद रहेगी।
पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस भी रहेगी रद्द
14 एवं 21 सितम्बर को गांधीधाम से छूटने वाली 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस एवं 17 एवं 24 सितम्बर को पूरी से छूटने वाली 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रदद रहेगी।
यह एक्सप्रेस रहेगी रद्द
12 एवं 19 सितम्बर को गांधीधाम से छूटने वाली 22973 गाँधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रदद रहेगी एवं 15 एवं 22 सितम्बर को पूरी से छूटने वाली पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रदद रहेगी। 16 सितम्बर को कुर्ला से छूटने वाली कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस एवं 18 सितम्बर को पूरी से छूटने वाली पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस रदद रहेगी।
Published on:
15 Sept 2018 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
