10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: मतदान दलों को बूथों तक पहुंचाने और सुरक्षित लाने रूट चार्ट तय

CG Election 2023: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने निर्वाचन कार्य में लगे नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

2 min read
Google source verification
Route chart decided for booths of polling parties

मतदान दलों को बूथों तक पहुंचाने और सुरक्षित लाने रूट चार्ट तय

खैरागढ़। CG Election 2023: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने निर्वाचन कार्य में लगे नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के कार्य को शांति एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने विधानसभा आम निर्वाचन के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से जिन मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग होना है, उन मतदान केंद्रों में नेटवर्क की जांच एवं जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए रूट चार्ट के संबंधी जानकारी दी एवं शीघ्र रूट चार्ट तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा। कलक्टर ने निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी तैयारियों की बारी-बारी से समीक्षा की। कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने निर्देशित किया। मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए जिले के मतदान केंद्रों में अधोसंरचना से जुड़े कार्यों के अलावा मतदान दलों के लिए भोजन व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत एवं शौचालय आदि की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े: माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान शुरू होने से 90 मिनट पहले बूथ में मौजूद रहेंगे, केन्द्र की निगरानी करते रहेंगे

मतदान दलों को मतदान केंद्र तक सुरक्षित पहुँचाने तथा वापसी रूट चार्ट का निर्धारण की भी समीक्षा की। उन्होंने नोडल अधिकारी को समय रहते कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने दिव्यांग, महिला एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के स्पेशल मतदान केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। मतदान दलों के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। ईव्हीएम को लाने ले जाने के लिए निर्धारित रूट, सीसीटीवी कैमरा आदि सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए शीघ्र व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व अमला को मतदान केन्द्र भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े: विधानसभा का इतिहास : 1967 से अब तक एक बार ही खिला कमल, कांग्रेस 6 तो बसपा 5 बार जीती


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग