
CG Accident: डोंगरगांव थाना क्षेत्र के कुमरदा गांव में मार्निंग वाक में निकले एक युवक को तेज रफ्तार हाइवा द्वारा रौंदने का मामला सामने आया है। घटना में युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद आरोपी हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुमरदा निवासी 14 वर्षीय दावेन्द्र कुमार ठाकुर पिता पुरन लाल ठाकुर सोमवार सुबह पौने 3 बजे रोज की तरह मार्निग वाक में गया हुआ था। इस दौरान कुमरदा अंबागढ़ चौकी मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार हाइवा ने दावेन्द्र कुमार को रौंद कर मौके से फरार हो गया।
घटना में गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी दावेन्द्र के साथ मार्निग वाक में गए अन्य युवकों ने उनके परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्ट मार्टंम के लिए भेज कर आरोपी हाइवा चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
Published on:
09 Oct 2024 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
