
Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में महापौर मधुसूदन यादव ने बुधवार को महापौर परिषद का गठन किया। एमआईसी में तीन महिला पार्षदों को सदस्य बनाया गया है। महापौर ने छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 की उपधारा (4) में वर्णित प्रावधान अनुसार मेयर-इन-काउंसिल (महापौर परिषद) का गठन कर विधिवत आदेश प्रसारित करने आयुक्त अतुल विश्कर्मा को अग्रेषित किए हैं।
महापौर ने बताया कि निगम अधिनियम के अनुसार महापौर परिषद का गठन किया गया जिसमें वार्ड 2 के पार्षद सावन वर्मा को आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग का प्रभारी सदस्य नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार वार्ड 6 के पार्षद सुनील साहू को जल कार्य विभाग, वार्ड 24 के पार्षद शैंकी बग्गा को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, वार्ड 40 की पार्षद केवरा विजय राय को बाजार विभाग, वार्ड 47 के पार्षद आलोक श्रोती को शिक्षा विभाग, वार्ड 25 की पार्षद वर्षा शरद सिन्हा को महिला एवं बाल कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह वार्ड 21 की पार्षद बिना ध्रुव को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, वार्ड 35 के पार्षद डीलेश्वर प्रसाद साहू को पुनर्वास तथा नियोजन विभाग, वार्ड 23 के पार्षद राजा माखीजा को राजस्व विभाग एवं वार्ड 27 के पार्षद राजेश जैन रानू को विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभारी सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी सदस्यों के साथ मिलकर शहर विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे।
Updated on:
20 Mar 2025 03:16 pm
Published on:
20 Mar 2025 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
