6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

राजस्थान में कश्मीर जैसी वादियां, लगातार बढ़ रहे सैलानी और पर्यटक

राजसमंद जिल के देवगढ़ स्थित गोरमघाट को राजस्थान का कश्मीर कहा जाता है। गत दिनों हुई बारिश के कारण यहां पर झरने आदि बहने लगे हैं। इसके कारण लगातार सैलानियों की आवक बढ़ती जा रही है। रविवार को गोरमघाट जाने वाले ट्रेन की छतों पर सवारियों को नीचे उतारा गया।

2 min read
Google source verification

गोरम घाट के झरने में नहाने का लुत्फ उठाते सैलानी

देवगढ़. गोरमघाट जाने वाले सैलानियों का सैलाब उमडऩे लगा है। भीलबेरी में गिरने वाला झरना लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा है। इसके कारण लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। क्षेत्र मे पिकनिक स्पॉट पर भीड़ को देखते हुए रविवार को देवगढ़ एवं दिवेर पुलिस थानों का जाब्ता एवं वन विभाग के कर्मचारी मौके पर तैनात रहे। पुलिस एवं वन विभाग के कर्मचारी पर्यटकों को झरनो एवं पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानी बरतने की हिदायत देते रहे।

ट्रेन की छत पर बैठे लोग, इंजन भी लगे चढऩे

बारिश के बाद गोरमघाट, गौरीधाम एवं भीलबेरी के झरनों और हरियाली के अलौकिक नजारों को देखने के लिए जिले सहित आसपास के अन्य जिलों के सैकड़ों सैलानी परिवार और दोस्तो के साथ पहुंचे। फुलाद रेलवे स्टेशन पर मारवाड़ की ओर से जैसे ही ट्रेन आई सभी पर्यटक ट्रेन में बैठने के लिए उमड़ पड़े, लेकिन ट्रेन पहले से ओवरलोड होकर आई थी। बैठने के लिए जगह तक नहीं मिली तो पर्यटक ट्रेन एवं इंजन की छत पर भी चढऩे लगे, लेकिन सुरक्षा की दृष्टी से मौके पर तैनात रेलवे पुलिस जाब्ते ने पर्यटकों को छत पर नहीं बैठने दिया। हरियाली अमावस्या पर ट्रेन का प्रत्येक डिब्बा खचाखच भरा हुआ नजर आया। यही नहीं कई स्थानीय एवं अन्य पर्यटक सडक़ मार्ग से ही गोरमघाट पहुंच गए और वहां झरनो में नहाने का भरपूर आनंद लिया। वहीं नगर के आसपास के क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों पर भी लोगों की भारी भीड़ थी। नगर के आसपास आंजनेश्वर महादेव, भीलबेरी, गौरीधाम, दिवेर, छापली, मदारिया सहित क्षत्रों पर लोगों की सुबह से ही काफी भीड़ रही।

जलाशयों में हो रही अच्छी आवक

देवगढ़ में लगातार बारिश होने के कारण कई जलाशयों में पानी आवक हो रही है। राघव सागर तालाब और सापेरी बांध में भी पानी की अच्छी आवक हुई है। कुंडली तालाब में 8 और नीमझर में 10 फीट पानी की आवक हो चुकी है।

Rajsamand Crime : फिल्मी स्टाइल में युवक पर फायरिंग, 24 घंटे बाद भी आरोपी पकड़ से दूर