scriptआवासहीन परिवारों को मिलेगा 1.20 लाख रुपए का अनुदान, सीएम भजनलाल का तोहफा | Rajasthan Homeless Families will get a Grant of Rs 1.20 Lakh CM Bhajanlal Gift | Patrika News
राजसमंद

आवासहीन परिवारों को मिलेगा 1.20 लाख रुपए का अनुदान, सीएम भजनलाल का तोहफा

Mukhyamantri Ghumantu Awas Yojana : मुख्यमंत्री घुमन्तु आवास योजना के तहत आवासहीन परिवारों को 1.20 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। जानें कैसे?

राजसमंदFeb 15, 2025 / 02:54 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Homeless Families will get a Grant of Rs 1.20 Lakh CM Bhajanlal Gift
Mukhyamantri Ghumantu Awas Yojana : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने एक अहम पहल की है। इसके तहत विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु समुदाय के आवासहीन परिवारों को स्थायी आवास प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री घुमन्तु आवास योजना के तहत ऐसे परिवारों को 1.20 लाख रुपए तक का अनुदान मिलेगा, जिससे उनके जीवन में एक नया सूरज चमकेगा।

कौन होंगे लाभान्वित?

यह योजना उन परिवारों के लिए है, जो अब तक स्थायी घर से वंचित हैं और शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों की झुग्गी बस्तियों में अस्थायी तंबुओं, झोपड़ियों और कच्चे घरों में रह रहे हैं। इन बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं जैसे स्वच्छता, पेयजल, सीवरेज, बिजली, सड़क और सार्वजनिक शौचालय की भी भारी कमी है।

ई-मित्र पोर्टल पर करें ऑनलाइन आवेदन

योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को लाभ मिलेगा, जिन्हें पहले ही पट्टे मिल चुके हैं। लाभार्थी परिवार जन आधार के माध्यम से ई-मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य इन समुदायों को स्थायी घर मुहैया कराना है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।

Hindi News / Rajsamand / आवासहीन परिवारों को मिलेगा 1.20 लाख रुपए का अनुदान, सीएम भजनलाल का तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो