
Mukhyamantri Ghumantu Awas Yojana : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने एक अहम पहल की है। इसके तहत विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु समुदाय के आवासहीन परिवारों को स्थायी आवास प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री घुमन्तु आवास योजना के तहत ऐसे परिवारों को 1.20 लाख रुपए तक का अनुदान मिलेगा, जिससे उनके जीवन में एक नया सूरज चमकेगा।
यह योजना उन परिवारों के लिए है, जो अब तक स्थायी घर से वंचित हैं और शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों की झुग्गी बस्तियों में अस्थायी तंबुओं, झोपड़ियों और कच्चे घरों में रह रहे हैं। इन बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं जैसे स्वच्छता, पेयजल, सीवरेज, बिजली, सड़क और सार्वजनिक शौचालय की भी भारी कमी है।
योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को लाभ मिलेगा, जिन्हें पहले ही पट्टे मिल चुके हैं। लाभार्थी परिवार जन आधार के माध्यम से ई-मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य इन समुदायों को स्थायी घर मुहैया कराना है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।
Updated on:
15 Feb 2025 02:54 pm
Published on:
15 Feb 2025 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
