29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश ने खोला राज क्यों नहीं पहुंचे आजम के समर्थन में रामपुर

Highlights अखिलेश को नहीं जाने दिया गया रामपुर आजम के समर्थन में नहीं पहुंचने पर अखिलेश का बयान 13-14 सितंबर को रामपुर जाएंगे अखिलेश यादव

less than 1 minute read
Google source verification
akhilesh-yadav80.jpg

रामपुर। आजम खान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सपा के नेता से लेकर कार्यकर्ता सपा सांसद आजम खान के समर्थन में एक-एक कर रामपुर पहुंच रहे हैं। वहीं 9 सितंबर को रामपुर जा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को उल्टे पांव वापस होना पड़ा। दरअसल रामपुर प्रशासन ने उन्हें रामपुर जाने की अनुमति नहीं दी। हालाकि अनुमति नहीं मिलने की वजह खुद अखिलेश यादव ने बताई है। साथ ही रामपुर मे 9 सितंबर को तय कर्यक्रम में नहीं पहुंचने पर भी उन्होंने हार नहीं मानी है।

ये भी पढ़ें : Breaking: सहारनपुर में अंबेडकर प्रतिमा खंडित, हाथाें में डंडे लेकर सड़काें पर उतरी महिलाएं, फाेर्स तैनात

दरअसल अखिलेश यादव का 9 और 10 सितंबर रामपुर में आजम खान के समर्थन में कार्यक्रम तय था। लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। सपा की ओर से कहना है कि प्रशासन ने कार्यक्रम की मिनट टू मिनट जानकारी मांगी थी। पार्टी की ओर से रामपुर दौरे की सारी जानकारी दे दी गई थी। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से दौरे की अनुमति नहीं दी गई।

इस बारे में अखिलेश यादव का कहना है कि मुझे मोहर्रम का हवाला देकर रुकने को कहा गया। मैने मान लिया। अब 13-14 सितंबर को रामपुर जाऊंगा। आपको बता दें कि आज सितंबर को मुहर्रम के चलते जिले में धारा 144 लागू होने के चलते भी प्रशासन ने सपा कार्यकर्ताओं को यहां प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी।

ये भी पढ़ें : मोहम्मद शमी को कोर्ट से मिली राहत, पहले मिला था 15 दिन में हाजिर होने का आदेश