रामपुर

Azam Khan: इलाहाबाद हाईकोर्ट से आजम खान को राहत, 28 जुलाई तक ट्रायल कोर्ट में अंतिम फैसले पर रोक जारी

Azam Khan News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा नेता आजम खां को बेदखली प्रकरण में राहत देते हुए ट्रायल कोर्ट के अंतिम फैसले पर लगी रोक को 28 जुलाई 2025 तक बढ़ा दिया है।

less than 1 minute read
Jul 16, 2025
Azam Khan: इलाहाबाद हाईकोर्ट से आजम खान को राहत | Image Source - Social Media

Azam Khan gets relief from Allahabad High Court in rampur: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बेदखली प्रकरण में एक बार फिर राहत मिली है। मंगलवार को न्यायमूर्ति समीर जैन की एकल पीठ ने ट्रायल कोर्ट में उनके खिलाफ अंतिम आदेश या फैसला देने पर लगाई गई रोक को 28 जुलाई 2025 तक बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें

सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास मामले में फिर टली सुनवाई, अब 22 जुलाई को होगी अगली कार्यवाही

रामपुर के यतीमखाने से जुड़ा है मामला

यह मामला रामपुर के कोतवाली थाने से जुड़ा है, जहां वर्ष 2016 में यतीमखाना तोड़े जाने की घटना को लेकर 2019 में आजम खां समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपियों पर जबरन बेदखली, डकैती, गैरकानूनी प्रवेश और आपराधिक षड्यंत्र जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

गवाहों की दोबारा गवाही की मांग

ट्रायल कोर्ट में याचियों ने मांग की थी कि मुख्य गवाहों, विशेषकर सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर अहमद फारूकी की दोबारा गवाही कराई जाए। इसके अलावा, उन्होंने महत्वपूर्ण वीडियो फुटेज को भी रिकॉर्ड का हिस्सा बनाने की अपील की, जो यह साबित कर सकता है कि आजम खां घटना के समय वहां मौजूद नहीं थे।

30 मई के आदेश को हाईकोर्ट में दी गई चुनौती

इस मांग को ट्रायल कोर्ट ने 30 मई 2025 को अपने आदेश में खारिज कर दिया था। इसके खिलाफ याचियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट में अंतिम फैसले पर लगी रोक को फिलहाल 28 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।

आजम खां को मिल सकती है बड़ी राहत

यदि हाईकोर्ट याचिका में की गई मांगों को स्वीकार कर लेता है और गवाहों की दोबारा गवाही व वीडियो फुटेज को स्वीकार कर लिया जाता है, तो यह आजम खां व अन्य सह-आरोपियों के लिए इस मामले में बड़ी राहत साबित हो सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर