5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हम तो छोटी गली के खादिम, बड़े नेता आए तो अच्छा लगेगा’, अखिलेश के आगमन पर आजम खान का तंज

Azam Khan Rampur News: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने रामपुर में अखिलेश यादव के आगमन पर तंज कसा। दिल्ली से स्वास्थ्य जांच कर लौटे आजम खान ने मीडिया से बातचीत में जेल जीवन और खाने-पीने के अनुभव भी साझा किए।

2 min read
Google source verification
azam khan taunt akilesh yadav rampur visit health jail experience

रामपुर में अखिलेश के आगमन पर आजम खान ने कसा तंज | Image Source - 'X' @AbdullahAzamMLA

Akilesh yadav rampur visit azam khan taunt: सपा मुखिया अखिलेश यादव के आठ अक्तूबर को रामपुर आने की खबर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान ने मीडिया के जरिए जानकारी होने की बात कही। उन्होंने कहा, “हम तो छोटी सी गली में रहते हैं। यहां कई फीट तक पानी भर जाता है। बड़े लोग आएंगे तो अच्छा लगेगा।” उनके इस तंज ने राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।

दिल्ली से स्वास्थ्य जांच करा लौटे आजम खान

आजम खान हाल ही में तीन दिन दिल्ली में अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली गए थे। सोमवार को जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में रामपुर दौरे की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

छोटी गली में रहने वाले खादिम का बड़ा तंज

सपा मुखिया के आगमन को लेकर आजम खान ने कहा, “बड़े लोगों का छोटी गली में रहने वाला यह खादिम खैर मकदम करता है।” उन्होंने हंसते हुए कहा कि उनकी गली में जब बड़े नेता आते हैं तो खुशी होती है, लेकिन छोटे स्तर पर रह रहे लोगों की मुश्किलें भी कम नहीं होतीं।

जेल के अनुभव किए साझा

आजम खान ने अपने जेल के अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा कि दोपहर में केवल पतली रोटी और शाम को आधी रोटी खाते थे। पेट भरने के लिए नींबू से आचार बनाकर खा लिया करते थे। उन्होंने पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीकी के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि वह हमेशा खाने-पीने में सतर्क रहते थे।

मुख्तार अंसारी की खबर से हुए सतर्क

उन्होंने बताया कि टीवी पर मुख्तार अंसारी के इंतकाल की खबर के दौरान धीमा जहर दिए जाने की खबर आई, जिससे वह काफी सचेत हो गए थे। इस घटना के बाद खाने-पीने में विशेष सतर्कता बरतने लगे और स्वास्थ्य पर ध्यान देने लगे।