
सपा के 21 सदस्यीय विधायक दल के सामने कांग्रेसियों का हंगामा, लगाए आजम खान हाय-हाय के नारे, देखें वीडियो
रामपुर. समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के नेतृत्व में रामपुर पहुंचे 21 विधायक के प्रतिनिधिमंडल को कांग्रेसियों और पीड़ित किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। बता दें कि जैसे ही सपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल गांधी समाधि पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद कांग्रेस नेता फैसल लाला और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने अपने समर्थकों के साथ उनके काफिले को रोक दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने हंगामा करते हुए आजम खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स पहुंच गई और जैसे-तैसे सपा विधायक को वहां से निकाला। वहीं काफी देर समझाने के बाद कांग्रेसी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ मौके से रवाना हुए।
बता दें कि जमीन कब्जाने के आरोप में आजम खान के खिलाफ पीड़ित किसान लगातार मुकदमे दर्ज करा रहे हैं। सांसद आजम खान के खिलाफ अब तक 26 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इसी वजह से प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया की सूची में डाल दिया है। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से मामले की जांच के लिए विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के नेतृत्व में 21 विधायकों की कमेटी बनाई गई है, जो शनिवार को जांच के लिए रामपुर पहुंची। बता दें कि जैसे ही सपा विधायक दल गांधी समाधि पहुंचे तो वहां कांग्रेस नेता फैसल लाला और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने अपने समर्थकों के साथ उनका विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया।
इस दौरान आजम खान हाय-हाय के नारे भी लगाए गए। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए जैसे-तैसे सपा विधायक दल को जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचाया। जहां उन्होंने जौहर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सांसद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम से भी मुलाकात की। अब्दुल्ला आजम ने उनके सामने साक्ष्य भी पेश किए। सपा विधायकों का दल रामपुर में करीब पांच घंटे तक रुका, लेकिन दल ने न तो पीड़ित किसानों से बात की और न ही मीडिया के सवालों का जवाब दिया।
बता दें कि आलिया गंज के 26 किसान विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और उनके साथ आए विधायकों का इंतजार कर रहे थे। पीड़ित किसानों का कहना था कि वह सोच रहे थे कि सपा विधायक हमारे बीच आएंगे तो हम उनको पूरा सच बताएंगे, लेकिन अहमद हसन साहब की टीम का कोई विधायक और वह खुद आलिया गंज के किसानों के पास नहीं पहुंचे। विधायकों का दल सीधे यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचा और जांच-पड़ताल के बाद सीधा रिसोर्ट के लिए निकल गया। जहां खाना खाने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Published on:
21 Jul 2019 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
