25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मोबाइल मेडिकल वैन से घर बैठे खरीदें दवाइयां, वह भी 30 प्रतिशत का डिस्काउंट के साथ

Highlights- लॉकडाउन के दौरान लोगों की परेशानी को देखते हुए की गई पहल - वैन से दवा खरीदने वाले लोगों को मिलेगी 30 प्रतिशत की छूट - बेहतर रिस्पांस मिलने के बाद बड़े स्तर पर लागू होगी योजना

2 min read
Google source verification
medicin.jpg

रामपुर. कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के बीच लोग सुरक्षित रहने के लिए घरों में कैद हैं। कोरोना के खौफ के चलते वह घर में अन्य बीमारी से जूझ रहे परिजनों के दवा तक नहीं ला पा रहे हैं। शहर के लोग आसपास मेडिकल स्टोर से जैसे-तैसे जरूरी दवा खरीद पा रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के सामने है। वह दवा खरीदने के लिए शहर नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों की इस समस्या का संज्ञान लेते हुए रामपुर के जिला अधिकारी आन्जनेय कुमार ने मोबाइल मेडिकल वैन की शुरुआत करते हुए बड़ी राहत दी है। यह वैन एक फार्मासिस्ट की मौजूदगी में ग्रामीण क्षेत्र में जाएगी। इतना ही नहीं इस वैन से दवा खरीदने वाले लोगों को 30 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें- अच्छी खबर: अब तीन शिफ्ट में 8-8 घंटे की ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी, साप्ताहिक अवकाश भी मिलेगा

रामपुर के जिला अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल मेडिकल वैन के बेहतर रिस्पांस मिलने के बाद इस सुविधा को बड़े स्तर पर लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल वैन में जो दवा उपलब्ध नहीं होंगी, उन्हें वैन संचालक अगले दिन उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि मोबाइल मेडिकल वैन से दवा खरीदने वालों को 30 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि घर में रहते हुए लोग कोरोना से बचे रहें।

डीएम ने स्पष्ट कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिले के प्रत्येक व्यक्ति के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रशासनिक स्तर पर हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए अपने घरों में रहें। साथ ही लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को निष्प्रभावी किया जा सके।

यह भी पढ़ें- Orange Zone में शामिल गाजियाबाद में फिर मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 74


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग