
रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक दहेज लोभी ने दहेज के लिए अपनी पत्नी और बेटी को जिंदा जला दिया है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
मृतका के चाचा का कहना है कि 6 साल पहले उनकी बेटी शबनम की शादी कासिम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करते थे। इसको लेकर अब तक आठ से दस बार रिश्तेदारों के साथ पंचायतें भी हुई। पंचायतों में दोनो पक्षों के बीच सुलहनामा होता रहा, लेकिन इस बार तो आरोपियों ने सभी हदें पार कर दीं। उन्होंने बताया कि हाल ही में कासिम उनकी बेटी को मायके से लाया था। इस बार उन्होंने मामला पंचायत जाने लायक भी नहीं छोड़ा। आरोपियों ने शबनम व नातिन शहरीन को जिंदा जला दिया। आरोप है कि आरोपियों ने आग लगाने के बाद सबूत मिटाने का भी प्रयास किया है।
एसपी डाॅ. अजय पाल ने बताया है कि घटना थाना टांडा कस्बे की है। जहां पति ने अपनी पत्नी को तीन माह की बेटी संग जिंदा जला दिया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पति कासिम, ससुर वाहिद ठेकेदार, जेठ जाकिर उर्फ बाबू व आबिद आैर दोनों जेठों की पत्नियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। आरोपियों के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
Updated on:
18 Sept 2019 06:05 pm
Published on:
18 Sept 2019 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
