scriptJob Fair 2020: दो दिवसीय ऑनलाइन रोजगार मेला 18 से, ऐसे करें आवेदन | online employment fair to be held in rampur from 18 august | Patrika News
रामपुर

Job Fair 2020: दो दिवसीय ऑनलाइन रोजगार मेला 18 से, ऐसे करें आवेदन

Highlights
– रामपुर जिला प्रशासन की तरफ से लगाया जा रहा ऑनलाइन रोजगार मेला
– टेलीफोन के जरिये होंगे आवेदकों के साक्षात्कार
– विभिन्न कंपनियां लेंगी रोजगार मेले में हिस्सा

रामपुरAug 06, 2020 / 01:12 pm

lokesh verma

jobfair-1593166614.jpg
रामपुर. कोरोना के चलते लागू किए गए लॉकडाउन ( Lockdown ) में लाखों लाेग बेरोजगार हो चुके हैं। कोरोना काल में बेरोजगार हुए ऐसे लोगों को रोजगार देने की कवायद तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में एक बार फिर 18 अगस्त से ऑनलाइन ( Online ) रोजगार मेला ( Job Fair ) शुरू होगा, जो 19 अगस्त तक चलेगा। इसके तहत विभिन्न कंपनियां आवेदकों का टेलीफोन जरिए इंटरव्यू लेंगी।
यह भी पढ़ें- गरीब बच्चों की भूख से खिलवाड़ कर रहेे अधिकारी, स्कूल में बांट दिया गया ‘कीड़े’ वाला मिड डे मील

बता दें कि हाल ही में रामपुर ( Rampur ) जिला प्रशासन की ओर से रोजगार मेला लगाया गया था, जिसकी सफलता को देखते हुए अब एक बार फिर से ऑनलाइन रोजगार मेला ( Online Rojgar Mela ) लगाया जा रहा है। 18 व 19 अगस्त को लगने वाले ऑनलाइन रोजगार मेले के आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी सुमित कुमार मिश्रा ने बताया कि दो दिवसीय ऑनलाइन रोजगार मेला 18 अगस्त से शुरू हो रहा है। आवेदकों के साक्षात्कार टेलीफोन के जरिए ही होंगे। मेले के तहत नियुक्ति की प्रक्रिया दो दिन में पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले के लिए विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित किया गया है।
इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटर एवं स्नातक के अलावा आइटीआई पास आवेदक भी हिस्सा ले सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। वहीं जो अभ्यर्थी पहले ही अपना पंजीयन सेवायोजन पोर्टल पर करा चुके हैं। उन्हें अपनी लॉगिन आईडी व पासबर्ड से अपना यूजर एकाउंट खोलना होगा। इसके लिए डैशबोर्ड ऑप्शन में जाकर कैटेगरी में जिला रामपुर का चयन कर, रोजगार मेला रिक्त प्रदर्शित करें बटन को दबाएं, जिसके बाद रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियों की लिस्ट आएगी। सूची के अनुसार योग्यता के आधार पर आवेदक किन्ही दो कंपनियों में आवेदन कर सकता है।

Home / Rampur / Job Fair 2020: दो दिवसीय ऑनलाइन रोजगार मेला 18 से, ऐसे करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो