4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम खान के बाद अब इन पर कसा शिकंजा, गंभीर धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर

मुख्य बातें छह साल पहले सीओ और दरोगा ने की थी ऐसी हरकत पीड़ित ने छह साल बाद आरोप लगाते हुए पुलिस को दी शिकायत

less than 1 minute read
Google source verification
azamkhan.jpg

रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान के बेहद करीबी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर आले हसन और दरोगा फिरोज खान समेत आठ लोगों के खिलाफ गंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। गंज कोतवाली इलाके में रहने वाले एक शख्स ने रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ।

चोरी के वाहनों को ऐसे ठिकाने लगा देता था यह गिरोह, पुलिस ने किया गिरफ्तार- देखें वीडियों

अतिक्रमण हटाने के दौरान मारपीट और लूटपाट का लगाया आरोप

आरोप है कि सपा शासनकाल में आज़म खान के इशारे पर तत्कालीन सीओ आलेहसन दरोगा फिरोज खान भारी पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने गए थे। इस दौरान वहां पर उन्होंने महिलाओं और लोगों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं आरोप है कि उनके घर में रखा नगदी, जेवर भी आरोपी लूट ले गये। उस समय सत्ता आजम खान की थी। तब पीडि़त रिपोर्ट लिखाने थाने नहीं गये। अब सत्ता बदलने के बाद पीडि़त रिटायर्ड सीओ आले हसन और और दरोगा फिरोज खान के खिलाफ शिकायत की गई है। उसी शिकायत को लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

इन देशों में तीन गुणा सैलरी पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर की करोड़ों की ठगी, अब कर रहे ये काम

जिस जगह पर साल 2013 में अतिक्रमण हटाया गया था। वहां आज आसरा आवास बन गए । उन्हीं को लेकर यह रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उस वक्त प्रशासन ने सरकारी जमीन बताकर कब्जा हटाया और वहां आसरा आवास बना दिये। अब एक शख्स ने अपनी जमीन बताकर उस वक़्त के अफसरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई है। जिसको लेकर पुलिस गंभीर है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।