
रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान के बेहद करीबी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर आले हसन और दरोगा फिरोज खान समेत आठ लोगों के खिलाफ गंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। गंज कोतवाली इलाके में रहने वाले एक शख्स ने रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ।
अतिक्रमण हटाने के दौरान मारपीट और लूटपाट का लगाया आरोप
आरोप है कि सपा शासनकाल में आज़म खान के इशारे पर तत्कालीन सीओ आलेहसन दरोगा फिरोज खान भारी पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने गए थे। इस दौरान वहां पर उन्होंने महिलाओं और लोगों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं आरोप है कि उनके घर में रखा नगदी, जेवर भी आरोपी लूट ले गये। उस समय सत्ता आजम खान की थी। तब पीडि़त रिपोर्ट लिखाने थाने नहीं गये। अब सत्ता बदलने के बाद पीडि़त रिटायर्ड सीओ आले हसन और और दरोगा फिरोज खान के खिलाफ शिकायत की गई है। उसी शिकायत को लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जिस जगह पर साल 2013 में अतिक्रमण हटाया गया था। वहां आज आसरा आवास बन गए । उन्हीं को लेकर यह रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उस वक्त प्रशासन ने सरकारी जमीन बताकर कब्जा हटाया और वहां आसरा आवास बना दिये। अब एक शख्स ने अपनी जमीन बताकर उस वक़्त के अफसरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई है। जिसको लेकर पुलिस गंभीर है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
23 Aug 2019 04:26 pm
Published on:
23 Aug 2019 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
