5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष पर लटका ताला बाहर तपड़ती रही प्रसूता

करीब दो घंटे बाद पहुंची महिला डॉक्टर, परिजन बोले अगर आशा साथ ना आती तो नहीं मिलती डॉक्टर, हर दिन अस्पताल में रहता है यही हाल

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_20210518-153831_video_player.jpg

delivery center

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
रामपुर . जिले के सैदनगर ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्र को चपरासी चला रहे हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि यहां आने वाले रोगियों और तीमारदारों का कहना है। प्रसव कक्ष ( delivery center ) पर डॉक्टर नहीं रहते और अक्सर यहां ताला लटका रहता है। कोई महिला अगर प्रसव कराने यहां आए तो चपरासी ही उसे डॉक्टर बनकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर देते हैं।

यह भी पढ़ें: Exclusive: कोविन पोर्टल में बड़ी खामी, फोन नंबर बदलकर कई स्लॉट बुक कर रहे हैं लोग

ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पत्रिका टीम जब ग्राउंड जीरो पर स्वास्थ सेवाओं का हाल जानने पहुंची तो यहां स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका हुआ मिला। रामपुर के प्रथमिक स्वास्थ केंद्र में प्रसव कराने आई महिला ( pregnant woman ) को न तो डॉक्टर मिले और ना ही स्ट्रेचर मिला। प्रसव कराने आई महिला आशा और परिवार के लोगों के साथ काफी देर तक बाहर खड़े रहे और डॉक्टरक का इंतजार करते रहे। करीब दाे घंटे बाद महिला डॉक्टर पहुंची। इसके बाद महिला काे उपचार मिल सका।

यह भी पढ़ें: नहीं थे एम्बुलेंस के पैसे, बीमार पिता को साइकिल से अस्पताल लेकर पहुंचे गरीब बेटे

तीमारदारों ने बताया कि आशा काे साथ लाए थे इसलिए डॉरक्टर आ गई वर्ना ताे उन्हे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जाता। इस बारे में जब स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से पूछा गया ताे उन्हाेंने कहा कि चिकित्सकों की कमी है। शासन काे कई बार लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक काेई समाधान नहीं हाे सका है।

यह भी पढ़ें: एमपी के दूल्हा-दुल्हन यूपी में आकर कर रहे शादी, मिल रहा फायदा

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में अचानक बढ़ गई अंडों की डिमांड, रोज लाखों अंडे खा रहे लोग