
delivery center
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
रामपुर . जिले के सैदनगर ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्र को चपरासी चला रहे हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि यहां आने वाले रोगियों और तीमारदारों का कहना है। प्रसव कक्ष ( delivery center ) पर डॉक्टर नहीं रहते और अक्सर यहां ताला लटका रहता है। कोई महिला अगर प्रसव कराने यहां आए तो चपरासी ही उसे डॉक्टर बनकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर देते हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पत्रिका टीम जब ग्राउंड जीरो पर स्वास्थ सेवाओं का हाल जानने पहुंची तो यहां स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका हुआ मिला। रामपुर के प्रथमिक स्वास्थ केंद्र में प्रसव कराने आई महिला ( pregnant woman ) को न तो डॉक्टर मिले और ना ही स्ट्रेचर मिला। प्रसव कराने आई महिला आशा और परिवार के लोगों के साथ काफी देर तक बाहर खड़े रहे और डॉक्टरक का इंतजार करते रहे। करीब दाे घंटे बाद महिला डॉक्टर पहुंची। इसके बाद महिला काे उपचार मिल सका।
तीमारदारों ने बताया कि आशा काे साथ लाए थे इसलिए डॉरक्टर आ गई वर्ना ताे उन्हे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जाता। इस बारे में जब स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से पूछा गया ताे उन्हाेंने कहा कि चिकित्सकों की कमी है। शासन काे कई बार लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक काेई समाधान नहीं हाे सका है।
Updated on:
18 May 2021 06:38 pm
Published on:
18 May 2021 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
