17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी नहीं देखा होगा ऐसा सामूहिक विवाह सम्मेलन, हर मायने में है खास

इस कार्यक्रम में प्रेम, सांप्रदायिक सौहार्द, मानवता की अनूठा नजारा देखने को मिला, सभी वर-वधू अपने-अपने धर्म के अनुरूप विवाह के परिधान पहने हुए थे। विवाह को लेकर (Valentine Week) वर-वधू में (True Love Stories) खासा (Jharkhand News) उत्साह नजर (Valentine Day Celebration) आ (Love Story) रहा (Live In Relation) था...

2 min read
Google source verification
Valentine Day Celebration, Love Story

कभी नहीं देखा होगा ऐसा सामूहिक विवाह सम्मेलन, हर मायने में है खास

(रांची,रवि सिन्हा): झारखंड की राजधानी रांची में रविवार को अपने आप में अलग तरह का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रेम, सांप्रदायिक सौहार्द, मानवता की अनूठा नजारा देखने को मिला। 'मानवता का धर्म निभाएं चलो, किसी का घर बसाएं चलो' कार्यक्रम के तहत निमित्त संस्था द्वारा 137 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। खास बात यह है कि सभी अलग-अलग धर्म और समुदाय से आने वाले वर—वधु लंबे समय से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। यह सभी पैसे के अभाव के चलते शादी नहीं कर पा रहे थे।

यह भी पढ़ें: फि़ल्म 'शूटर' पर पाबंदी, हार्डकोर गैंगस्टर की जिंदगी पर है आधारित, कहानी सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

बूटी रोड स्थित आईएएस क्लब में समारोह का आयोजन किया गया। विवाह के लिए सुबह से ही वर-वधू अपने-अपने परिजनों के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचे। एक ही छत के नीचे में हिंदू, ईसाई व सरना धर्म के अनुसार विवाह की रस्में पूरी की गई, इसके लिए पहले से ही पंडित, पाहन व पादरी की व्यवस्था की गई थी। सभी वर-वधू अपने-अपने धर्म के अनुरूप विवाह के परिधान पहने हुए थे। विवाह को लेकर वर-वधू में खासा उत्साह नजर आ रहा था। कार्यक्रम के दौरान परिजनों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी।

यह भी पढ़ें:महबूबा के करीबी PDP नेता पर भी लगा PSA, कईं नेता घर में नजरबंद, इस नेता पर भी लटक सकती है तलवार

कुछ ऐसे विवाह भी थे जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। आगंतुकों के पांव तब ठिठक गए, जब यहां एक ही मंडप में मां और उसकी सगी बेटी की शादी हुई। एक ही मंडप में मां और बेटी को परिणय सूत्र में बंधते देखने के लिए आसपास के इलाकों से हुजूम जुटा था। रांची के कांके प्रखंड के सांगा गांव निवासी मां मांपरमी (50) और बेटी कलावती यहां एक ही मंडप में वैवाहिक बंधन में बंधी। लोगों ने मां—बेटी को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर सांगा गांव के 12 जोड़ों की शादी हुई। नामकुम के पास तुंजू गांव के एक जोड़े ने भी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। बबलू मूंडा और सोनी कुमारी की इस अनोखी शादी में उनका 3 साल का बच्चा भी गोद में रहा। जोड़े ने बताया कि उनका रिश्ता पिछले पांच वर्षों से चल रहा है, लेकिन वे परिस्थितियों की वजह से विवाह नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने बताया कि इन पांच वर्षों में उन्हें एक बच्चा भी हो गया, लेकिन आज उनकी शादी संपन्न हो सकी है। विवाह की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दी।

यह भी पढ़ें: DGP का बड़ा खुलासा, नेट प्रतिबंध के बाद भी पाकिस्तानी आकाओं के संपर्क में हैं आतंकी, अपना रहे विशेष तकनीक


निमित्त संस्था की संस्थापक डाॅ. निकिता सिन्हा ने बताया कि सांस्कृतिक मूल्य में किसी पुरुष और महिला को बिना वैवाहिक बंधन के साथ रहने की अनुमति प्राप्त नहीं है। लेकिन इस कारण से ऐसे जोड़ों को सामाजिक उपेक्षा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया गया कि जिन वर-वधु ने अपनी पसंद के जोड़े को तो चुन लिया, लेकिन शादी नहीं कर पाए, उनके लिए यह खास आयोजन किया गया था। सभी आगंतुकों ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की।

झारखंड की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:एमबीए-पीएचडी कर 'बेलन-रोटी' फूड स्टाल से आत्मनिर्भरता के गुर सिखा रहीं सहेलियां