20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में कल से मिलेगा 125 रुपए का सिक्का, अभी से बैंक के चक्कर काट रहे लोग

BIG BREAKING MP में कल से मिलेगा 125 रुपए का सिक्का, अभी से बैंक के चक्कर काट रहे लोग

2 min read
Google source verification
coin

इंडियन रेलवे ने निकाली एक और वैकेंसी, शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, अभी करें आवेदन

रतलाम। अब तक अनेक प्रकार के सिक्के बाजार में आए है, अब सरकार 125 रुपए का सिक्का लाने जा रही है। वो दिन दूर होने वाले है जब शगुन के रुप में आप 101 रुपए देते रहे है व 1 रुपए के सिक्के के लिए परेशान होते रहे। आपकी इस परेशानी को देखते हुए सरकार शुक्रवार से बाजार में 125 रुपए का सिक्का ला रही है। रतलाम में जब से इस बारे में पता चला है, लोग बैंक के चक्कर काट रहे है।

रतलाम के सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आइएसआइ) ने सांख्यिकी दिवस मनाने के लिए शुक्रवार 29 जून को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कार्यक्रम आयोजित किया है। असल में इस दिन महालनोबिस की जयंती है। इस दिन को रतलाम सहित भारत में सांख्यिकी दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसी दिन 125 रुपए का सिक्का बाजार में चलन में आ जाएगा। इसके साथ ही सरकार पांच रुपए का नया सिक्का भी इसी दिन ला रही है।

2007 से मना रहे इस दिवस को

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2007 में सरकार ने 29 जून को सांख्यिकी दिवस के तौर पर घोषित किया था। आर्थिक योजना और सांख्‍यि‍की विकास के क्षेत्र में प्रशांत चन्‍द्र महालनोबिस के उल्‍लेखनीय योगदान के सम्‍मान में भारत सरकार उनके जन्‍मदिन, 29 जून को हर वर्ष सांख्‍यि‍की दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाती है। इस दिन को मनाने का उद्देश्‍य युवा पीढ़ी में जागरुकता जगाना तथा उन्‍हें प्रेरित करना है।

बैंक में उमड़ रही भीड़

रतलाम सहित मध्यप्रदेश में जब से इस बारे में पता चला है कि 125 रुपए का नया सिक्का आ रहा है, तब से बैंक में आमजन की भीड़ उमड़ रही है। असल में इसकी एक बड़ी वजह जुलाई माह में 2 से लेकर 8 जुलाई तक अनेक विवाह होना भी बताया जा रहा है। एेसे में शगुन के रुप में ये सिक्का देने में काफी काम आएगा। इसके अलावा अनेक अनारक्षित टिकट की कीमत 125 रुपए होती है व आमजन को 5 रुपए के खुल्ले के रुप में देने में परेशानी आती है। एेसे में 125 रुपए का सिक्का आने के बाद रतलाम सहित मध्यप्रदेश में यात्रियों को देने में आसानी रहेगी।

शुक्रवार से मिलेगी राहत

हमारी जानकारी के अनुसार शुक्रवार से बाजार में १२५ रुपए का नया सिक्का आ रहा है। इसकी शुुरुआत बंगाल में उपराष्ट्रपति करने जा रहे है। इससे खुल्ले रुपए की समस्या का समाधान होगा।

- केके सक्सेना, लीड बैंक मैनेजर, रतलाम