17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

275 RSS सेवा संस्थान, 1561 स्वयंसेवक, 3 लाख से अधिक पैकेट कर दिए वितरीत

रतलाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ याने की आरएसएस ने लॉकडाउन लागू होने के बाद से अब तक सेवा कार्य आदिवासी क्षेत्रों में जारी रखा हुआ है।

2 min read
Google source verification
rss_1.jpg

रतलाम. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ याने की आरएसएस ने लॉकडाउन लागू होने के बाद से अब तक सेवा कार्य आदिवासी क्षेत्रों में जारी रखा हुआ है। जिले में 275 सेवा स्थान पर 1561 RSS स्वयंसेवक प्रतिदिन भोजन के पैकेट निर्माण करके वितरण कार्य कर रहे है। अब तक 3.41 लाख से अधिक पैकेट का वितरण हो गया है।

रेलवे का बड़ा ऐलान : 22 मई से यात्रा होगी आसान, मिलेगी वेटिंग टिकट की सुविधा

आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख डॉ. रत्नदीप निगम ने बताया की सैलाना, बाजना के जनजातिय क्षेत्रों सहित जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्वयंसेवक लगातार कार्य कर रहे है। लॉकडाउन के पहले दिन से स्वयंसेवक जिनकी संख्या 1561 है उन्होंने अब तक 2780 परिवारों को राशन सामग्री वितरीत कर दी है। इसके अलावा 341639 लाख भोजन के पैकेट का वितरण हो गया है।

BREAKING रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल बदला

मास्क का भी हुआ वितरण

भोजन के पैकेट या राशन सामग्री ही उपलब्ध करवाई हो एेसा भी नहीं है। संघ के अनुसार अब तक 22715 हजार व्यक्तियों को मास्क का वितरण करके उसके उपयोग करने के तरीके व क्यों जरूरी है यह बताया गया है। इसके अलावा जिले के 5242 आवासहीन परिवार के लिए आवास की व्यवस्था भी की है। प्रवसी श्रमिक जो सड़क मार्ग से आ रहे थे इस प्रकार के 9400 मजदूरों की विभिन्न तरह से सहायता की गई है। इतना ही नहीं, जरुरत होने या सूचना मिलने पर 30 स्वयंसेवकों ने रक्तदान भी किया है।

मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश

हजारों को पिलाया काढ़ा
रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास और कोरोना से सुरक्षा के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित आयुर्वेदिक काढ़ा 3418 व्यक्तियों को पिलाया गया। घुमंतू जाति के कई बंधु अपने क्षेत्र में बड़ी मात्रा में प्रवास करते हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए उनके लिए 3424 बंधुओ के भोजन की व्यवस्था की गई। संघ के अनुसार जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक इस प्रकार के सेवा के कार्य प्राथमिकता के साथ चलते रहेंगे।

हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

एक मई से चलेगी ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव

VIDEO इंदौर से रेलवे कर रहा श्रमिक ट्रेन चलाने की तैयारी

मध्यप्रदेश के रतलाम में 12 घंटे में 13 मौत, पांच को कोरोना संदिग्ध माना

लॉकडाउन - 3.0 : आसान नहीं है मजदूरों के लिए श्रमिक ट्रेन में यात्रा