17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस वर्षीय मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य का प्रयास

8 से 10 वर्षीय मासूम के साथ गांव के कुछ लड़कों द्वारा अप्राकृतिक कृत्य का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चे के साथ हो रहे घटनाक्रम की जानकारी गांव के एक प्रत्यक्षदर्शी ने देखी और परिजनों को सूचना दी। परिजन ने थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर टीआई आरके सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और मौके का मुआयना किया फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

2 min read
Google source verification
crime_news.jpg

माँ का फट गया कलेजा जब पेड़ से लटकते मिली जवान बेटे की लाश,जांच में जुटी पुलिस

रतलाम/नामली. नामली थाना क्षेत्र के गांव पंचेड़ में शनिवार शाम सात बजे गांव के बाहर एक खण्डर कुएं में गांव के ही 8 से 10 वर्षीय मासूम के साथ गांव के कुछ लड़कों द्वारा अप्राकृतिक कृत्य का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चे के साथ हो रहे घटनाक्रम की जानकारी गांव के एक प्रत्यक्षदर्शी ने देखी और परिजनों को सूचना दी। परिजन ने थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर टीआई आरके सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और मौके का मुआयना किया फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

लॉकडाउन 4.0 के पहले आई खुश खबर

प्रत्यक्षदर्शी और बालक ने पुलिस को बताया कि गांव के समीप खंडहर बन चुके कुएं से लगी झाडिय़ों में यह घटनाक्रम शनिवार की शाम करीब 7 बजे हुआ। गांव के कुछ लड़कों ने एक समाज विशेष के मासूम को ले जाकर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया। नामली पुलिस से मिली जनकारी के मुताबिक गाँव का ही एक युवक उसके कुत्ते को घुमाने खंडहर कुए की तरफ गया था। खण्डहर कुएं से जैसे ही बच्चे के रोने की आवाज आई तो ग्रामीण ने कुएं में जाकर देखा। यहां का नजारा देखकर उसने आरोपियों को कुछ चिल्लाया। तीन चार लड़के एक मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहे थे। बच्चे के साथ घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो वे एकत्रित होकर रात आठ बजे पीडि़त मासूम को लेकर नामली थाने लेकर पहुचे।

रेलवे का बड़ा ऐलान : 22 मई से यात्रा होगी आसान, मिलेगी वेटिंग टिकट की सुविधा

गांव में आक्रोश
ये खबर जैसे ही गांव में पहुची तो लोगो मे आक्रोश फैल गया। गांव में कोई बड़ा विवाद नही हो जाये इस आशंका के चलते टीआई आर के सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुचे में पहुंचे। बाद में एसडीओपी मान सिंह चौहान भी गांव पहुंचे व प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताए गए स्थल पर निरीक्षण किया। जिन युवकों पर आशका जताई उनमें से एक के घर पर पुलिस बल गिरफ्तारी के लिए पहुंचा तो वहां पुलिस को ताला मिला बताया जाता है कि दुष्कर्म के प्रयास की घटना में शामिल लड़का और उसके परिजन ताला लगाकर गांव से चले गए। संभवत आरोपी लड़के ने अपने माता पिता को इसकी जानकारी दी और इसके बाद वे उस समय भाग निकले जब परिजन पुलिस थाने पहुंचे थे।

BREAKING रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल बदला

मामले की जांच की जा रही है

गांव पंचेड़में एक मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य प्रयास का मामला सामने आया है। पीडि़त परिवार से चर्चा कर जानकारी ली जा रही है। इस मामले में कितने आरोपी है और कौन-कौन है इस बारे में जांच की जा रही है।
- मानसिंह चौहान, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण

मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश

लॉकडाउन - 3.0 : आसान नहीं है मजदूरों के लिए श्रमिक ट्रेन में यात्रा

मध्यप्रदेश के रतलाम में 12 घंटे में 13 मौत, पांच को कोरोना संदिग्ध माना

एक मई से चलेगी ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव

हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका