
Big decision of Indian Railway, reduced train fare
रतलाम. Indian Railway ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए करोड़ों रेल यात्रियों को बड़ी सौगात दे दी है। अब तक पेट्रोल से लेकर डीजल के दाम पर नाराज देश को Indian Railway ने ट्रेन का किराया कम करने की खुशी दे दी है। Indian Railway के इस निर्णय से करोड़ों रेल यात्रियों की यात्रा के दौरान लाभ मिलेगा। इस मामले में भारतीय रेलवे ने आदेश जारी कर दिए है।
यात्रियों को एसी डिब्बों में बेडरोल देने के मामले में रेलवे ने यू टर्न ले लिया है। पश्चिम रेलवे सहित अन्य झोन की सलाह पर राष्ट्रीय स्तर पर थर्ड एसी के इकोनॉमी कोच में अब रेलवे यात्रियों को बेडरोल नहीं देगी। हालांकि इस प्रकार के डिब्बों में सामान्य किराए के मुकाबले किराया कम लगेगा। यह निर्णय एलएचबी श्रेणी के डिब्बों के लिए लिया गया है। रेलवे ने इस आदेश को रतलाम रेल मंडल में लागू कर दिया है।
इसलिए कम हुआ किराया
बता दे कि पत्रिका ने 7 अप्रेल को रतलाम मंडल में रेलवे का कमाल, कोरोना काल में लिया किराया, नहीं दी बेडरोल, शीर्षक से समाचार का प्रकाशन कियाा था। इसके बाद ही रेलवे ने यह निर्णय लिया है कि वो बेडरोल याने की लिनेन व ब्लैंककेट की कमी को देखते हुए इसका वितरण नहीं करेगा।
यह बनाया है आधार
रेलवे ने इसके लिए आधार नई श्रेणी के एलएचबी डिब्बों को बनाया है। रेलवे के अनुसार पश्चिम रेलवे सहित अन्य जोन ने इस बारे में सूचना दी है कि थर्ड एसी के इकोनॉमी डिब्बों में लिनने रखने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं रहता है, इसलिए इस सुविधा को निरंतर जारी रखना संभव नहीं है। ऐसे में रेलवे ने राष्ट्रीय स्तर पर आदेश जारी कर दिया है कि एलएचबी श्रेणी के वे डिब्बे जो इकोनॉमी श्रेणी के होते है, उनमे यात्रियों को लिनेन याने की बेडरोल नहीं दिया जाएगा। इसके लिए 12 अप्रेल को रेलवे बोर्ड के यांत्रिकी इंजीनियर सुमन कुमार तोती ने आदेश जारी कर दिए है।
मंडल में लागू आदेश
रेल मंडल में वरिष्ठ कार्यालय से आए आदेश का पालन किया जाता है। एलएचबी श्रेणी के इकोनॉमी डिब्बों में लिनेन बंद करने के आदेश प्राप्त हो गए है।
- खेमराज मीणा, मंडल रेल प्रबंधक
Published on:
15 Apr 2022 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
