10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार की इंदौर, उज्जैन व रतलाम को बड़ी सौगात

अब तक आपको पानी के बिल हो या बिजली का बिल जमा करना हो, लंबी-लंबी लाइन में लगना होता था। अब जल्दी इससे मुक्ति मिलने वाली है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए इंदौर, उज्जैन व रतलाम के लोगों को बड़ी राहत दे दी है। इसके लिए योजना की मंजूरी हो गई है व अगले छह माह में इसको पूरा करने की बात की जा रही है।

3 min read
Google source verification
digital_business.jpg

रतलाम. अब तक आपको पानी के बिल हो या बिजली का बिल जमा करना हो, लंबी-लंबी लाइन में लगना होता था। अब जल्दी इससे मुक्ति मिलने वाली है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए इंदौर, उज्जैन व रतलाम के लोगों को बड़ी राहत दे दी है। इसके लिए योजना की मंजूरी हो गई है व अगले छह माह में इसको पूरा करने की बात की जा रही है।

VIDEO जयपुर बान्द्रा जयपुर के साथ अजमेर बांद्रा अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी

रेलवे स्टेशन को डिजिटल
अगले छह माह में रतलाम, इंदौर व उज्जैन के रेलवे स्टेशन को डिजिटल किया जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने बुधवार को योजना को मंजूरी दे दी है। योजना अंतर्गत यात्रियों सहित अन्य को पानी के बिल भरने, बिजली के बिल भरने, टैक्स जमा करने सहित अन्य अनेक प्रकार की सुविधा इन डिजिटल सेंटर से मिलेगी। इसके अलावा प्रोजेक्टर पर ३डी तकनीक में देशभर के म्यूजियम भी देखने को मिलेंगे।

VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक

यह है योजना
योजना के अनुसार रतलाम, इंदौर व उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रेलवे डिजिटल सेंटर खोलने जा रही है। इस के लिए निजी कंपनी को कार्य दिया जाएगा। कंपनी को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा रेलवे को देना होगा, इसके बदले रेलवे प्लेटफॉर्म पर स्थान उपलब्ध कराएगी। इसमे केंद्र शासन की विभिन्न योजनाओं को हिंदी, अंग्रेजी के अलावा राज्यों के अनुसार स्थानीय भाषा में दर्शाया जाएगा। इसके अलावा ई डिजिटल से जुडे़ विभिन्न प्रकार के लाभ आमजन को मिल सकेंगे।

VIDEO दीपिका पादुकोण के खिलाफ बोलना भारी पड़ा BJP MP को

शुरुआत में मिलेंगे यह लाभ
योजना के पहले चरण में जिन तीन रेलवे स्टेशन पर इस योजना को शुरू करना है, वहां पर आमजन को पानी के बिल भरने, बिजली का बिल भरने, मोबाइल से लेकर विभिन्न कंपनियों के सेटेलाइट टीवी को रिचार्ज करना, आयकर जमा करना, जीएसटी भरना सहित अन्य सुविधा मिलेगी। इसके अलावा छात्र विभिन्न रोजगार से जुडे़ फॉर्म भी भर सकेंगे। इतना ही नहीं, ट्रेन के आने-जाने की जानकारी, टिकट की उपलब्धता, आधार को पेन कार्ड से लिंक करना, बैंक से लिंक करना, फंड का ट्रांसफर करना, बैंक से जुडे़ विभिन्न कार्य करने की सुविधा भी मिलेगी।

VIDEO रतलाम नगर निगम ने खींची लक्ष्मण रेखा

स्टेशन पर 3डी म्यूजियम
इतना मात्र के अलावा यात्री को बड़े प्रोजेक्टर में 3डी तकनीकी से रेलवे के म्यूजियम भी नजर आएंगे। इससे रतलाम में बैठकर यात्री देशभर के रेलवे म्यूजियम को नि:शुल्क 3डी तकनीक के प्रोजेक्टर पर देख सकेंगे। इसके लिए रेलवे वेंडर को स्थान उपलब्ध कराएगी। इन सब के लिए रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद अब रेलटेल ने योजना पर काम की शुरुआत कर दी है।

देखें VIDEO CAA NRC के समर्थन में रतलाम में निकाली मौनरैली

मंजूरी हो गई, जल्दी कार्य की शुरुआत
थ्री डी तकनीक का रेलवे म्यूजियम सहित विभिन्न प्रकार के डिजिटल कार्य एक सेंटर पर होंगे। इसके लिए मंजूरी हो गई है। रतलाम, इंदौर व उज्जैन में योजना के पहले चरण में कार्य होगा।
- संजीव मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक, रेलटेल, मुंबई मुख्यालय

VIDEO विवाद पुलिस देखती रही, पड़ोसियों में जमकर चले लात घूंसे

GST के नियम में बड़ा बदलाव, कारोबारी को देना होगा इतना जुर्माना

VIDEO रतलाम में सुबह से कोहरा, एनएसयूआई की मांग, स्कूल में अवकाश बढ़ाओं

VIDEO अप्रैल माह में देशव्यापी रेल हड़ताल

रतलाम में आकाशवाणी देगा FM की सौगात

IMAGE CREDIT: patrika